इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के आखिरी मैच में हैदराबाद टीम को खेलना होगा अपने नए कप्तान के साथ

हैदराबाद सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन बाकी के बचे हुए बचे हुए आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे वे अपने बच्चे के जन्म के लिए न्यूजीलैंड वापस चले गए हैं। टीम ने यह जानकारी साझा करते हुए उन्हें बच्चे के भावी आगमन के लिए शुभकामनाएं दी हैं |

 

सीजन का आखिरी मैच 22 मई को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का यह आखिरी मैच होगा इस मैच में होने कप्तान केन विलियमसन के बिना ही खेलना होगा केन विलियमसन अपने बच्चे के जन्म के लिए न्यूजीलैंड रवाना हो चुके हैं इस अहम मौके पर वह अपना समय अपने परिवार के साथ बिताएंगे अगर सनराइजर्स हैदराबाद  प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रहती है तो भी वे आईपीएल के बचे हुए आगामी मैच नहीं खेल पाएंगे

 

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन मुंबई को हराकर टीम को प्लेऑफ की रेस की उम्मीदों पर कायम रखकर न्यूजीलैंड के लिए बुधवार को रवाना हुए सनराइजर्स हैदराबाद के ट्विटर हैंडल पर हैदराबाद कैंप की तरफ से उन्हें और उनकी पत्नी को शुभकामनाएं दी गई हैं। केन विलियमसन आगामी सदस्य का स्वागत करने के लिए रवाना हुए और अपने परिवार के सदस्यों के साथ जुड़ेंगे।

पूरे टूर्नामेंट में लगातार संघर्ष करते हुए नजर आए हैं केन विलियमसन

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का सीजन केन विलियमसन के लिए कुछ खास नहीं रहा। इस श्रेणी में उन्होंने अपने बल्लेबाजी में काफी बदलाव किए हैं। सीजन के 13 मैचों में वह केवल 216 रन बना पाए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद टीम पॉइंट टेबल पर आठवें नंबर पर है। सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला पंजाब के साथ होगा जो कि इस लीग का आखिरी मैच  होगा जो टीम यह मैच जीतने में कामयाब रहती है कह प्लेऑफ के लिए अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर सकती है।

 

Best Fantasy App GST & TDS Free
Vision11

Vision11

Play Now
Refer Code: MF100
HaaNaa Trade

HaaNaa Trade

Play Now
Refer Code: MF100
Fantafeat

Fantafeat

Play Now
Refer Code: MF100
MyMaster11

MyMaster11

Play Now
Refer Code: MF100

No team selected or invalid team data.