इंडियन प्रीमियर लीग 2022 पंजाब किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स: 100 विकटो के साथ अक्षर पटेल बने दूसरे भारतीय, सूची में करवाया अपना नाम दर्ज

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 पंजाब किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स: 100 विकटो के साथ अक्षर पटेल बने दूसरे भारतीय, सूची में करवाया अपना नाम दर्ज

पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल को 0 पर बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखाने वाले अक्षर पटेल ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपना विकटो का शतक पूरा कर लिया है मयंक अग्रवाल की विकेट लेकर उन्होंने अपनी 100वी विकेट पूरी की और इसी के साथ वह 1000 रन और 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। 

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 64 वा मुकाबला हुआ यह मैच डी वाई पाटिल स्टेडियम मुंबई में खेला गया पंजाब किंग्स ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया बल्लेबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल ने 159 रन बनाए पंजाब किंग इस लक्ष्य का सामना नहीं कर पाई तथा उसे हार का सामना करना पड़ा कुलदीप शार्दुल और अक्षर पटेल दो-दो विकेट ले पाए इसी के साथ अक्षर पटेल ने 100 विकेट का शतक पूरा किया इसी के साथ अक्षर पटेल 100 विकेट का शतक पूरा करने वाले आईपीएल के दूसरे खिलाड़ी बन गए है। 

अक्षर पटेल से पहले कुल 3 खिलाड़ी है इस सूची में :

इंडियन प्रीमियर लीग में 100 विकेट और 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले कुल 4 खिलाड़ी हैं जिनमें चेन्नई सुपर किंग्स के रविंद्र जडेजा व डवेन ब्रावो और कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नरेन का नाम शामिल है कुल खिलाड़ियों के औसत के हिसाब से अक्षर पटेल इस सूची में चौथे नंबर पर है तथा भारतीय खिलाड़ियों के आधार पर अगर देखा जाए तो उनका स्थान दूसरे नंबर पर है।

100 विकेट लेने वाले सातवें खिलाड़ी बने अक्षर पटेल :

अक्षर पटेल से पहले आईपीएल में 100 विकेट लेने वाले 6 खिलाड़ी हैं जिनमें रविंद्र जडेजा (132), हरभजन सिंह (150 ), रविचंद्र अश्विन (155 ) ,पीयूष चावला (157 ),देवेंद्र चहल (163 ),तथा अमित मिश्रा (166 )विकेट ले चुके हैं 

इंडियन प्रीमियर लीग मे अक्षर पटेल 121 मैचों में 1116 रन बना चुके हैं इसके साथ-साथ उन्होंने कुल 101 विकेट लिए हैं इस आईपीएल में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन तो किया मगर कुल 6 विकेट ले पाए पिछले चार सीजन से दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे अक्षर पटेल उससे पहले पंजाब की तरफ से खेलते थे उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से एक बार पंजाब को फाइनल तक भी पहुंचाया था 

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी छोड़ चुके हैं अपनी छाप 

अक्षर पटेल भारतीय टीम के तरफ से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काफी मैच खेल चुके हैं उन्होंने  क्रिकेट के तीनों प्रारूप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में उन्होंने काफी बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था भारतीय टीम मैनेजमेंट को भविष्य में भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है चयनकर्ता उन्हें रविंद्र जडेजा और आर अश्विन के विकल्प के रूप में देखते हैं 

MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.