कौन से ऑलराउंडर को केएल राहुल दिखा सकते हैं, T20 सीरीज में बाहर का रास्ता
भारतीय टीम का मुकाबला साउथ अफ्रीका की टीम के साथ 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा। आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तथा कई स्टार प्लेयर्स की टीम इंडिया में वापसी हुई है। उसमें हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी भी शामिल है। फिलहाल चयनित टीम के अंदर तीन आलराउंडर पहले से ही शामिल है ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि हार्दिक पांड्या किस की जगह लेंगे।उन्होंने कप्तान केएल राहुल की उलझने बढ़ा दी हैं। यह देखने वाली बात होगी कि किस खिलाड़ी को टीम में पहले मैच में खेलने का मौका मिलता है।
बेहतरीन ऑलराउंडर
बात की जाए, टीम के ऑलराउंडर की तो साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया में ऑल राउंडर्स में वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या शामिल है। हार्दिक पांड्या ने IPL में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। हार्दिक पांड्या ने 15 मैचों में 487 रन बनाकर 8 विकेट हासिल किए हैं। गेंदबाजी में भी वह एक बेहतरीन खिलाड़ी साबित हुए हैं। निचले क्रम की बल्लेबाजी में हार्दिक पांड्या को महारत हासिल है। ऐसे में वह आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं। उनकी अच्छी परफॉर्मेंस को देखते हुए टीम इंडिया में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी जगह तो पक्की दिखाई दे रही है।
कौन से खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज:
IPL 2022 में वेंकटेश अय्यर अपने टीम के लिए हार का प्रमुख कारण बने और वह पूरी तरह से फ्लॉप नजर आए। दूसरी तरफ अक्षर पटेल की भी खराब परफॉर्मेंस जारी है IPL के 13 मैचों में सिर्फ 42 रन बनाए और 6 विकेट हासिल किये है। यूज़वेंद्र चहल और कुलदीप यादव 2 स्पिनर टीम में मौजूद है इस वजह से अक्षर पटेल टीम से बाहर हो सकते हैं।
साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली सीरीज को भारतीय टीम के आगामी वर्ल्ड कप के साथ सीधा संबंध है। ऐसे में टीम के पास अपनी ट् बेंच स्ट्रैंथ को परखने का काफी अच्छा मौका है। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लेना है। ऐसे में इन मुकाबलों के माध्यम से टीम इंडिया की एक अच्छी टीम वर्ल्ड कप के लिए तैयार हो सकती हैं।
रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका
साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभी तक भारतीय टीम घरेलू मैदान पर कोई सीरीज नहीं जीत पाई है ऐसे में केएल राहुल के नेतृत्व में टीम इंडिया की पूरी कोशिश रहेगी कि वह इस इतिहास को बदलें। दूसरी तरफ लगातार T20 जीतने का रिकॉर्ड भी कायम होगा अगर भारतीय टीम अपना पहला मैच जीत लेती है तो लगातार 13 मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी IPL में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह दी गई है तथा कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए भारत की टी20 टीम:
लोकेश राहुल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप कप्तान, विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर,दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक