दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले T20 सीरीज को लेकर सुनील गावस्कर ने दो बल्लेबाजों को लेकर एक जबरदस्त राय पेश की है। इन दोनों के प्रदर्शन के बारे में राहुल द्रविड़ के सामने एक सुझाव प्रकट किया है। हार्दिक पांड्या की भी साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली सीरीज के लिये टीम में वापसी हुई है।
IPL 2022 के समापन के बाद भारतीय खिलाड़ियों की तैयारियां अब 9 जून से दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली T20 सीरीज के लिए लगी हुई है। इस सीरीज में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का अक्टूबर-नवंबर 2020 में होने वाले T20 विश्व कप के मुकाबले के साथ काफी जुड़ा हुआ है। अभी की बेहतरीन तैयारियां आगे के लिए काफी लाभदायक हो सकती हैं। इस मैच में किसी खिलाड़ी का बेहतर प्रदर्शन उसके आगे के चयन में एक अहम भूमिका निभा सकता है।
अभी तक ने अफ्रिका के खिलाफ T20 सीरीज की शुरुआत होने में थोड़ा समय बाकी है ऐसे में पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने एक सुझाव पेश किया है। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ भी जोड़ा गया है। आईपीएल के इस सीजन में खतरनाक प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को उनके प्रदर्शन के आधार पर इस सीरीज लिए टीम में जगह दी गई है। बतौर ऑलराउंडर और कप्तान इस सीजन में हार्दिक पांड्या काफी उपयोगी कप्तान साबित हुए हैं। उन्होंने उनकी पहली ही कप्तानी में टीम को चैंपियनशिप दिलवाई है।
ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या को 5 और 6 नंबर की बल्लेबाजी में रखा जाए।
राहुल द्रविड़ को सुझाव देते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि आगामी T20 सीरीज के दौरान अगर हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत को नंबर 5 और 6 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाता है तो वह लोग भारतीय टीम को सिर्फ 6 ओवर में ही 120 रन दिला सकते हैं। उनके अंदर यह काबिलियत मौजूद है टीम के लिए वह शानदार प्रदर्शन करके उसकी एक मजबूत नहीं बना सकते हैं। हार्दिक पांड्या ने IPL 2022 में 44.27 की औसत से 487 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 131.27 का रहा। उन्होंने 8 विकेट भी लिए जिनके अंदर उनका इकोनामी रेट 7.28 रहा।
कोच राहुल द्रविड़ को सुझाव
गावस्कर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्हें 5 या 6 नंबर पर जगह दी जाए तो, वे शायद थोड़ी-बहुत अदला-बदली कर सकते हैं और अगर वे 14वें से 20वें ओवर तक कुछ विस्फोटक बल्लेबाजी कर लेते हैं तो छह ओवरों में, आप शायद 100-120 रन की भी उम्मीद कर सकते हैं। हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ऐसा करने में सक्षम हैं। यह एक रोमांचक पहलू हो सकता है। यह वह पल है, जिसका मैं वास्तव में इंतजार कर रहा हूं। ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या पांच या छह नंबर पर बल्लेबाजी करने में सक्षम है।’