अफ्रीका के लिमिटेड ओवर के कप्तान टेंबा बावुमा ने अपनी एक इच्छा जाहिर की है उन्होंने कहा कि वह एक IPL के खिलाड़ी के रूप में खेलना चाहते हैं। खिलाड़ी ही नहीं बल्कि वह किसी IPL टीम के कप्तान की भूमिका भी निभाना चाहते हैं। अब उनकी इच्छा पूरी हो पाएगी या नहीं यह तो बाद की बात है फिलहाल उन्होंने अपना पूरा ध्यान साउथ अफ्रीका और इंडिया की होने वाली T20 सीरीज पर दिया हुआ है।
कैप्टन क्विंटन डी कॉक की कप्तानी छोड़ने के बाद टेम्बा बावुमा को लिमिटेड ओवर के लिए साउथ अफ्रीका टीम का कप्तान बनाया गया। 9 जून से और साउथ अफ्रीका की T20 सीरीज शुरू होने वाली है इसमें टेम्बा बावुमा राष्ट्रीय टीम मे कप्तानी का कार्यभार संभालेंगे। उन्होंने अपना पूरा ध्यान आप कप्तानी पर दिया हुआ है।
क्रिकेट के सभी प्रारूपों में एक बल्लेबाज के रूप में बावुमा का प्रदर्शन अभी तक लाजवाब रहा है। उन्होंने अभी तक 51 टेस्ट मैच खेले हैं और 2612 रन बनाए हैं। वनडे मैचों में उनका स्कोर देखा जाए तो उन्होंने 19 वनडे मैच खेलकर 722 रन बनाए हैं। बात की जाए टी-20 मैचों की तो उन्होंने 21 T-20 मैचों में कुल 501 रन बनाए हैं।
क्रिकेट मंथली से बातचीत करते हुए कप्तान बावुमा ने अपनी इच्छा प्रकट करते हुए कहा कि,
“मैं बहुत ही शानदार प्रदर्शन करना चाहता हूं और जितना बेहतरीन मेरा प्रदर्शन होगा मैं उतना ही अपनी मंजिल के करीब होऊंगा। IPL टीम की कप्तानी की फैंटेसी रखता हूं। नहीं पता यह कहां से आती हैं लेकिन मैं ऐसा करना चाहूंगा। मैं भी है अनुभव हासिल करना चाहता हूं और इसके लिए मुझे किसी IPL टीम में शामिल होने की जरूरत पड़ेगी। “
बावुमा के प्रतिनिधित्व में देखने का टीम गुरुवार को दिल्ली पहुंच चुकी है। भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला 9 जून को होगा। अफ्रीका टी-20 में नंबर वन रैंक वाली टीम से अपना मुकाबला करने को लेकर काफी उत्साहित होगी। टीम अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेगी। इस से पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका की तीन वनडे मैच और तीन टेस्ट सीरीज मे भिड़ंत हुई थी। जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने क्रमश: 2-1और 3-0 से अपने नाम की थी।