तुम बस कैच छोड़ो बाकी हम देख लेंग
आईपीएल 2022 बेंगलुरु के खिलाफ एक आसान कैच छोड़े जाने पर रियान पराग हो रहे हैं जबरदस्त तरीके से ट्रोल। 27 मई को राजस्थान रॉयल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला चल रहा था। राजस्थान रॉयल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराकर फाइनल मैच में प्रवेश कर लिया है जहां उसका मुकाबला गुजरात टाइटंस के साथ 29 मई को होगा।
राजस्थान को जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य मिला था जो उन्होंने 19 ओवर में ही हासिल कर लिया। राजस्थान रॉयल्स ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया। जोस बटलर ने इस मैच के दौरान टूर्नामेंट का अपना चौथा शतक पूरा किया।
रियान पराग द्वारा रजत पाटीदार का कैच छोड़ना
मुकाबले के दौरान ध्यान टूर्नामेंट फील्डिंग कर रहे थे। इस मैच में ना तो उन्हें बल्लेबाजी का अवसर मिला और ना ही गेंदबाजी का। फिर भी लोगों के द्वारा वह जबरदस्त तरीके से ट्रोल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोगों ने रियान पराग के बहुत सारे मीम्स बना डाले हैं। लोगों द्वारा आलोचनाओं का शिकार होने की वजह है रियान पराग द्वारा मैच के दौरान छोड़ा गया एक आसान कैच, दरअसल छठे ओवर में रजत पाटीदार 13 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। अगर रियान पराग रजत पाटीदार का कैच पकड़ लेते तो शायद आरसीबी 140 रन भी नहीं बना पाती।
कर्मा वापिस मिलता है
इस सीजन में तगड़ी फील्डिंग कर रहे रियान पराग पहले ही एक मैच में एक कैच को लेकर लोगों के बीच निशाना बन चुके थे। मैच के दौरान फील्डिंग कर रहे रियान पराग ने जब बैकवर्ड पॉइंट पर जब एक लड्डू कैच छोड़ा तो प्रशंसकों ने अपना आपा खो दिया। ऐसा लग रहा था मानो प्रशंसक मौके का इंतजार कर रहे हो कि कब रियान पराग को ट्रोल करना है। क्योंकि एक मैच में रियान पराग ने कैच पकड़ते हुए गेंद को घास से टच करते हुए ऐसा दिखाने की कोशिश की थी जैसे बॉल जमीन को छूकर आई है। ऐसे में लोगों ने उन्हें जबरदस्त तरीके से रोल किया था तथा मैच के दौरान इस तरह का रवैया नही दिखाने की सलाह दी थी। अब कुछ प्रशंसकों का मानना है कि कर्मा लौटकर आता है ऐसा ही रियान पराग के साथ हुआ। एक फैंस ने लिखा कि कर्मा किसी को नहीं छोड़ता तुम तो फिर भी रियान पराग हो।