रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को काफी लंबे समय के बाद प्लेऑफ में पहुंचाने वाले कप्तान फाफ डू प्लेसिस ही हैं। एक नए कप्तान के लिये किसी भी टीम को प्ले ऑफ तक पहुंचाना बहुत बड़ी बात होती है, ऐसा कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कर दिखाया अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी की बदौलत फाफ डु प्लेसिस ने भारतीय प्रशंसकों के दिल में अपनी जगह बना ली है। इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के 15 सीजन में आरसीबी का सफर क्वालीफायर 2 में समाप्त हो गया जब आरसीबी को राजस्थान रॉयल्स से हार का सामना करना पड़ा हार के बाद भी कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने अपने प्रशंसकों के दिल को खुश कर देने वाली बात कही है।
क्वालीफायर 2 का मुकाबला 27 मई को राजस्थान रॉयल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में हुआ इस मुकाबले में आरसीबी ने जीतने का पूरा प्रयास किया ऐसा लग रहा था मानो टीम फाइनल में पहुंच जाएगी। लेकिन टीम की सही शुरुआत नहीं हो पाई विराट कोहली 7 रन बनाकर ही पवेलियन को लौट गए, कप्तान फाफ डू प्लेसिस भी कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 7 विकेट से राजस्थान रॉयल से हार गई। टीम की हार के साथ ही राजस्थान रॉयल का फाइनल का टिकट पक्का हो गया।
हार जीत चलती रहती है
किसी भी खेल के मैदान में हार जीत तो निश्चित ही है। सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं। किसी टीम की बेहतर रणनीति खेल के मैदान में काम आ जाती है और कभी-कभी खिलाड़ियों को मायूस लौटना पड़ता है। ऐसा ही आरसीबी के साथ भी हुआ। पूरे टूर्नामेंट में आरसीबी लोगों के दिल पर राज करती रही तथा प्रशंसकों की पसंदीदा टीम बनी रही।
आरसीबी को अपनी पसंद बनाने के लिए शुक्रगुजार हूं
मैच के खत्म हो जाने के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने प्रशंसकों की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि, हम आप सभी प्रशंसकों के बहुत ही शुक्रगुजार हैं जहां भी हम जाते हैं आरसीबी आरसीबी की गूंज सुनाई देती हैं इतने अपार प्रेम और समर्थन के लिए मैं आप सभी प्रशंसकों का बहुत ही आभारी हूं। हमारे युवा खिलाड़ियों ने हमें काफी प्रभावित किया है। हमारे पास 3 वर्षीय योजना है, जिसको हमें आगे पहुंचाना है। रजत पाटीदार का बेहतरीन प्रदर्शन आप सबके सामने हैं। भारतीय क्रिकेट का भविष्य बहुत ही शानदार है। भारतीय मैनेजमेंट ने फाफ डू प्लेसिस का दिल जीत लिया।
भारतीय मैनेजमेंट का जबरदस्त प्रबंधन
इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे बड़ी लीग है,जिसे बीसीसीआई संचालित करती है। आईपीएल के इस टूर्नामेंट में पूरे विश्व से खिलाड़ी भाग लेते हैं और इनकी सबकी जिम्मेदारी का भार बीसीसीआई उठाता है। आरसीबी के कप्तान ने इस दौरान होटल मैनेजमेंट की जमकर तारीफ करते हुए कहा,’ कि भारतीय लोग बहुत ही मेहनती है यह अविश्वसनीय बात है सिर्फ बायोंबबल ही नहीं भारत के लोगों के प्रति भी हमारे दिल में गहरा सम्मान है।
होटल मैनेजमेंट की तारीफ
मैच के बाद जब आप लोग होटल वापिस पहुंचते हैं, तो वहां के लोग 3:00 बजे तक काम करते हैं और फिर सुबह 7:00 बजे नाश्ता बनाने के लिए उठ जाते हैं। एक बहुत ही अच्छा प्रबंधन हमें देखने को मिला आप सब इस प्रेम और प्रबंधन के लिए हम एक टीम के रूप में बहुत ही आभारी हैं। भारतीय लोगों की दयालुता दूर-दूर तक दिखाई देती है। मुझे मालूम है कि यह संस्कृति पूरे भारत में दिखाई देती है। भारतीय संस्कृति का यह बहुत ही अच्छा रूप है।’ इसके लिए हम भारतीय संस्कृति के शुक्रगुजार हैं।