भारतीय टीम जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी। इस दौरान भारतीय टीम 3 एकदिवसीय मैच और 5 T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलेगी। भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले इन मुकाबलों का सीधा प्रसारण Fancode करेगा। 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों का आयोजन त्रिनिदाद एंड टोबैगो, सेंट किट्स और नेविस में किया जाएगा। अंतिम 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच अमेरिका के फ्लोरिडा शहर की लॉडरहिल में खेले जाएंगे। इन सभी मैचों का आयोजन 22 जुलाई से 7 अगस्त के बीच होगा।
Fancode क्रिकेट वेस्टइंडीज के 2024 तक के लिए विशेष प्रसारक है। इस सीरीज का टाइम भारत प्राइम टाइम ही निश्चित है जिसके तहत एकदिवसीय मैच शाम 7:00 बजे शुरू होंगे वही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की शुरुआत शाम 8:00 बजे की जाएगी। क्रिकेट फैंस इस सीरीज का लाइव प्रसारण www.fancode.com पर देख सकते हैं।
इसी प्रसारण के साथ ही फैन कोड द्विपक्षीय सीरीज की मेजबानी करने वाला पहला डिजिटल मंच बन जाएगा और इसके प्रशंसकों के 10 करोड़ तक पहुंच की उम्मीद है। Fancode ने भारत में खेल प्रशंसकों के लिए एक व्यापक और इमर्सिव डिजिटल अनुभव विकसित किया है। जो भारत में खेल एक अलग ही रूप में परिभाषित कर रहा है। इस पर बातचीत करते हुए क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव ने बताया , ‘Fancode के साथ हमारी चार साल की डील के चलते भारत के क्रिकेट फैंस सीरीज के दौरान एक दूसरे के और करीब आएंगे।’