महिला T20 चैलेंज आज मंधाना और हरमनप्रीत कौर की टीम के बीच होगा मुकाबला

महिला T20 चैलेंज आज मंधाना और हरमनप्रीत कौर की टीम के बीच होगा मुकाबला

Credit: Women T20

महिला T20 चैलेंज टूर्नामेंट आज सोमवार से शुरू होने जा रहा है कुछ अनुभवी खिलाड़ी जैसे मिताली राज, झूलन गोस्वामी और शिखा पांडे अपनी जगह नहीं बना पाई हैं। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला ट्रेन ब्लेजर और सुपरनोवाज के बीच MCA स्टेडियम में होगा।
ट्रेन ब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना है। और सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर है। इस लीग में 3 टीमें है। हर टीम के अनुसार 16 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जिन खिलाड़ियों को मौका मिला है। वह इस मंच से खुद को साबित कर पाएंगी और टीम इंडिया में अपनी जगह बना पाएंगी।

Credit; Women T20

ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि वह अपना बेहतरीन प्रदर्शन करने का प्रयास करेगी। उसे अभी बहुत सारे T20 मैच खेलने हैं। मेरा प्रयास रहेगा कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ कर पाऊं। यह कैसे होगा, यह मालूम नहीं पर मैं इस खेल का आनंद उठाऊंगी। पिछला टूर्नामेंट 2020 ट्रेलब्लेजर्स के द्वारा जीता गया था। इस प्रकार टीम का यह प्रयास जारी रहेगा कि वह अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखें।

Credit; Women T20

दूसरी तरफ सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर का कहना है कि, यह लीग मानसी जोशी के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म साबित हो सकती है। मानसी जोशी काफी लंबे समय से टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना पाई है। पंजाब से संबंध रखने वाली 28 वर्षीय गेंदबाज ने 2020 का टूर्नामेंट कोविड-19 के कारण अपने हाथों से खो दिया था। ऐसे में उनके लिए बेहतरीन मौका है कि वह अपनी काबिलियत को दिखाएं । ताकि टीम इंडिया में उनकी जगह पक्की हो सके।

आगामी सत्र महिला चैलेंज का अंतिम टूर्नामेंट होगा क्योंकि बीसीसीआई ने निर्णय लिया है कि, अगले सत्र से वह महिला आईपीएल का आयोजन करवाएगी। अगर ऐसा होता है तो, महिला T20 चैलेंज का यह अंतिम मुकाबला होगा।


महिला T20 चैलेंज टीमें :

ट्रेलब्लेजर्स: स्मृति मंधाना (कप्तान), पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी, हेली मैथ्यूज, जेमिमा रोड्रिग्स, प्रियंका प्रियदर्शिनी, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, एस मेघना, सैका इशाक, सलमा खातून, शरमिन अख्तर, सोफिया ब्राउन, सुजाता मलिक और एसबी पोखरकर।

वेलोसिटी: दीप्ति शर्मा (कप्तान), स्नेह राणा, शेफाली वर्मा, अयाबोंगा खाका, केपी नवगिरे, कैथरीन क्रॉस, कीर्ति जेम्स, लॉरा वोलवार्ट, माया सोनवणे, नथाकेन चेनतम , राधा यादव, आरती केदार, शिवली शिंदे, सिमरन बहादुर, यास्तिका भाटिया और प्रणवी चंद्रा।

सुपरनोवाज: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया, एलेना किंग, आयुष सोनी, चंदू वी, डिएंड्रा डोटिन, हरलीन देओल, मेघना सिंह, मोनिका पटेल, मुस्कान मलिक, पूजा वस्त्रकार, प्रिया पूनिया, राशि कनौजिया, सोफी एक्लेस्टोन, सुने लुस और मानसी जोशी।


MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.