रिद्धिमान साहा: ईडन गार्डन नहीं है मेरा घरेलू मैदान


रिद्धिमान साहा के भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किए जाने पर उन्हें अपने राज्य क्रिकेट संघ (CAB) का समर्थन नहीं मिल पाया था और रणजी का लीग राउंड भी नहीं खेल पाए थे। ऐसे में CAB के एक पदाधिकारी ने बंगाल टीम के प्रति उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठाने को लेकर नाराजगी जाहिर की।

Credit: IPL 2022

राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाले क्वालीफायर मैच 1 को लेकर मीडिया वार्तालाप में रिद्धिमान साहा की बातों को सुनकर CAB के प्रति उनकी नाराजगी स्पष्ट रूप से झलक रही थी। बंगाल क्रिकेट संघ से वे काफी नाराज नजर आए। उन्होंने बंगाल टीम के लिए पहले रणजी ट्रॉफी नॉकआउट राउंड खेलने से मना किया और अब उन्होंने ईडन गार्डन को लेकर एक नया बयान दे दिया।

जब रिद्धिमान साहा से प्रश्न पूछे गए तो, उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि,

मैं गुजरात का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं इसलिए मेरा घरेलू मैदान ईडन नहीं है

Credit: IPL 2022

” उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि मैंने बहुत सारे मैंच यहां पर खेले हैं। लेकिन अभी मैं यहां पर घर का मैच खेलने नहीं आया हूं। मैं दूर से मैच खेलने के लिए आया हूं। ईडन गार्डन स्टेडियम में अभी तक एक भी आईपीएल मैच का आयोजन नहीं हुआ है।


मेरा ध्यान सिर्फ मैच पर है:

Credit: IPL 2022

एक और सवाल का जवाब देते हुए रिधिमान साहा ने कहा कि मैं यहां क्वालीफायर 1 मैच खेलने आया हूं। मेरा पूरा ध्यान अपने मैच पर है। मेरा लक्ष्य सिर्फ अपने टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करना है। मैं अपनी बल्लेबाजी और विकेट कीपिंग में अपना योगदान टीम को दूंगा। किसी भी खिलाड़ी के लिए एक टीम पहले होती है तथा उसका व्यक्तिगत प्रदर्शन बाद में। यह बात मुझ पर भी लागू होती है।

मेरी व्यक्तिगत उपलब्धियां मेरे लिए बोनस की तरह है। मैं पहले भी आईपीएल के क्वालीफायर और फाइनल मैच खेल चुका हूं। इसलिए मुझे मेरा अनुभव खेल के दौरान कुछ सहायता प्रदान करेगा। फिर भी मैं यही कहना चाहूंगा कि, यह कोई अलग मैच नहीं है। यह भी सामान्य दूसरे मैचों की तरह ही है। और इसके लिए कोई अलग योजना तथा दिशा निर्देश जारी करने की जरूरत नहीं है।




Best Fantasy App GST & TDS Free
Vision11

Vision11

Play Now
Refer Code: MF100
HaaNaa Trade

HaaNaa Trade

Play Now
Refer Code: MF100
Fantafeat

Fantafeat

Play Now
Refer Code: MF100
MyMaster11

MyMaster11

Play Now
Refer Code: MF100

No team selected or invalid team data.