ईशान किशन बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज है। उन्होंने भारत के लिए अभी तक 11 T20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इंटरनेशनल मैचों के दौरान ईशान किशन का स्कोर 365 रन रहा है। इन मैचों के दौरान उन्होंने तीन अर्धशतकीय पारी भी खेली है। उनका उच्चतम स्कोर 89 रन रहा है।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रहे T20 सीरीज के पहले मुकाबले के दौरान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इशान किशन ने एक जबरदस्त पारी खेली। धुआंधार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने 48 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली। इस स्कोर में उनके 3 छक्के और 11 चौके शामिल है। इस मैच में भारतीय टीम ने 211 रन बनाए। जिसमें ईशान किशन की बल्लेबाजी का अहम योगदान रहा। IPL के दौरान उनका मिलाजुला प्रदर्शन हमें देखने को मिला। इसके बाद उन्होंने पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हमें एक शानदार पारी देखने का मौका उपलब्ध कराया।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद इशान किशन ने टीम इंडिया की हार पर बोलते हुए कहा कि किसी एक की गलती से टीम की हार नहीं हुई। इसलिए किसी एक को जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं है। टीम कहीं ना कहीं सभी खिलाड़ियों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। टीम इंडिया में अपनी जगह को लेकर बात करते हुए इशान किशन ने कहा कि टीम इंडिया में अपनी जगह बनाना चाहेंगे लेकिन ऐसा नहीं है कि रोहित शर्मा और केएल राहुल को बाहर कर उन्हें टीम में शामिल किया जाए।
ईशान किशन ने कहा कि मेरा काम यह है कि मैं प्रैक्टिस सेशन में अपना बेस्ट प्रदर्शन करता रहा हूं और जब भी मुझे टीम में शामिल होने का मौका मिले तो मैं अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर पाऊं। मेरा ध्यान चयन से ज्यादा अपने बेहतरीन प्रदर्शन पर है। मैं चाहता हूं कि मैं अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ कर पाऊं। इशान किशन ने कहा कि केएल राहुल भारतीय क्रिकेट टीम के एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। दूसरी तरफ भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा भी वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं मैं उनकी जगह खुद के लिए टीम में जगह बनाने के लिए नहीं कहूंगा।
आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि केएल राहुल और रोहित शर्मा दोनों ही बहुत शानदार खिलाड़ी है और टीम के लिए बहुत कुछ किया है। दोनों रन बनाने में काफी माहिर है। उन्हें टीम से बाहर बैठा कर मैं टीम में जगह हासिल करना नहीं चाहूंगा। मैं अपना कार्य करता रहूंगा मेरा चयन करना है कि नहीं यह चयनकर्ताओं का काम है। मुझे टीम में मौका मिलने पर मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहूंगा। बस यही मेरा कार्य है।
ईशान किशन फिलहाल अपने बेहतरीन फॉर्म में हैं ईशान किशन की तारीफ करते हुए गौतम गंभीर ने भी कहा कि ”वह उस तरह का बल्लेबाज भी है। वह खतरनाक है और शायद यही वजह है कि मुंबई इंडियंस ने उसे नीलामी में इतनी बड़ी कीमत पर खरीदा।” मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 नीलामी में ईशान किशन को 15.25 करोड़ रुपये देकर खरीदा था। ऐसे में टीम इंडिया में उनके चयन के काफी मौके हैं।