केएल राहुल के इंग्लैंड टेस्ट से बाहर होने पर क्रिकेटर आकाश चोपड़ा की प्रतिक्रिया
पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट विशेषज्ञ आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले आगामी मैच से बाहर होने के कारण अपनी प्रतिक्रिया जारी करते हुए कहा कि, केएल राहुल का टीम से बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है। दरअसल केएल राहुल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले ग्रोइन इंजरी का शिकार हो गए थे। वहीं अब खबरें ये भी आ रही हैं कि उनकी ये इंजरी गहरी है और इसी वजह से वो इंग्लैंड टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं। बेहतरीन खिलाड़ी का टीम से बाहर होना टीम के लिए नुकसानदायक है।
अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल के टीम से बाहर होने पर, टीम इंडिया के लिए इसको बड़ा नुकसान बताते हुए कहा कि, ‘केएल राहुल का इस वक्त खेलना मुश्किल है। पिछली बार का केएल राहुल का प्रदर्शन बहुत ही लाजवाब रहा। रोहित और राहुल की जोड़ी ने गजब का प्रदर्शन किया था इसमें कोई शक नहीं है। लेकिन अब की बार टीम इंडिया में काफी दिक्कतें दिखाई दे रही हैं। पहली बात तो ये कि रोहित शर्मा और विराट कोहली अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हैं।’
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा ‘रोहित और कोहली दोनों का ही IPL प्रदर्शन ज्यादा कुछ खास नहीं रहा था और दोनों ही साउथ अफ्रीका की सीरीज से भी बाहर रहे हैं। टूर का पहला मैच ही टेस्ट मैच है। पिछली बार आप चौथे टेस्ट मैच तक अपने आपको एडजस्ट नहीं कर पाए थे और यहां पर तो मात्र एक ही टेस्ट मैच है। इसलिए टीम में पहले से ही दिक्कतें थीं। ऐसे में अगर केएल राहुल भी बाहर हो जाते हैं तो ये समस्या और बढ़ जाएगी।’
पिछली बार इंग्लैंड दौरे के दौरान केएल राहुल और रोहित दोनों का ही प्रदर्शन बेहतरीन रहा था उन्होंने धुआंधार प्रदर्शन करते हुए अच्छी पारी खेली थी। राहुल ने बीते साल इंग्लैंड दौरे पर खेले गए चार टेस्ट मैचों में 39.37 के औसत से 315 रन बनाए थे। वहीं रोहित ने 368 रन बनाए थे। इस सलामी जोड़ी ने भारतीय टीम को सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त दिलाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।