1020 दिन का इंतजार हुआ खत्म, किंग कोहली ने जड़ा 71 वां शतक

विराट कोहली

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के बल्ले से आखिरकार शतक निकला। इस शतक के लिए उन्होंने 1020 दिन का इंतजार कराया। लेकिन आज उनके बल्ले ने रंग उगले।

टीम इंडिया के महान बल्लेबाज एशिया कप के ग्रुप स्टेज की मुकाबलों में अपनी लय में लौटने का संकेत दे चुके किंग कोहली ने इसको साबित करते हुए शतक जड़ा। उन्होंने 70वें से 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक के लिए 1020 दिन का इंतजार किया। एक लंबे इंतजार के दौरान वे काफी ट्रोल भी हुए। T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भले ही ये पहला शतक है, लेकिन विराट के बल्ले से ये 71वां शतक इंटरनेशनल क्रिकेट में आया है।

विराट कोहली

आखिरी बार विराट कोहली का शतक 23 नवंबर 2019 को देखने को मिला था। ऐसा उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच में किया था। वहीं, विराट ने एशिया कप 2022 के सुपर 4 के मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ 53 गेंदों में 11 चौके और 4 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 188.68 का था, जो बेहद ही शानदार हैं।

Credit@ विराट कोहली

विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उनसे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ टी20आई क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर ल्यूक राइट का था, जिन्होंने नाबाद 99 रन की पारी खेली थी। वहीं, अब विराट कोहली ने 61 गेंदों में 122 रन की पारी खेली है। इसके अलावा वे भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।


Best Fantasy App GST & TDS Free
Vision11

Vision11

Play Now
Refer Code: MF100
HaaNaa Trade

HaaNaa Trade

Play Now
Refer Code: MF100
Fantafeat

Fantafeat

Play Now
Refer Code: MF100
MyMaster11

MyMaster11

Play Now
Refer Code: MF100

No team selected or invalid team data.