इंडिया-साउथ अफ्रीका T20 सीरीज मैं भारतीय टीम साउथ अफ्रीका टीम से पीछे चल रही है। तीसरा मैच कुछ देर में ही खेला जाना है। भारतीय टीम के लिए यह करो और मरो की स्थिति बन चुका है। भारतीय टीम को सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना ही होगा। अगर भारतीय टीम इस मुकाबले में हार जाती है तो उसे सीरीज से बाहर का रास्ता देखना पड़ेगा।
टीम इंडिया (Team India) 5 मैचों की टी-20 सीरीज में 0-2 से पीछे है। सीरीज का तीसरा मुकाबला आज विशाखापट्टनम में खेला जाएगा और यदि इस मुकाबले में भारतीय टीम की हार हो जाती है तो भारतीय टीम इस सीरीज को खो देगी। ऐसे में कई क्रिकेट विशेषज्ञ टीम में बदलाव की मांग कर रहे हैं। लेकिन पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वे गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा ने अपने विचार रखते हुए कहा है कि टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना जरूरी नहीं है। अब तक दोनों स्पिनर्स का ठीक से उपयोग भी नहीं किया जा सका है। पहले मैच में टीम को 211 रन बनाने के बाद हार का सामना करना पड़ा था। दूसरे टी-20 मुकाबले के दौरान भारतीय टीम के बल्लेबाज 148 रन ही बना पाए थे।
क्रिकबज से बातचीत के दौरान आशीष नेहरा ने कहा कि टीम ने कोई 8 या 9 मैच नहीं हार लिए, जो कि प्लेइंग इलेवन में बदलाव करना पड़े। पहले दो मुकाबलों के दौरान जिन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है उन्हें तीसरे मैच के दौरान भी मैदान में उतारा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अब तक हमारे दोनों स्पिनर्स का अच्छे से उपयोग नहीं हुआ है। मालूम हो कि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने IPL 2022 में सबसे अधिक विकेट लिए थे, लेकिन वे अब तक सीरीज में कुछ खास नहीं कर सके हैं। अगर सही दिशा निर्देश के साथ गेंदबाजों का प्रयोग किया जाए तो वह टीम के लिए बेहतरीन कर सकते हैं।
पहले मैच में स्पिनर्स ने 6.1 ओवर जबकि दूसरे मैच में 5 ओवर गेंदबाजी थी। चहल ने अब तक 1 जबकि बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने भी 1 विकेट हासिल किया है। हालांकि दोनों खिलाड़ी काफी महंगे साबित हुए हैं। आशीष नेहरा ने कहा कि साउथ अफ्रीका ने अच्छा प्रदर्शन किया है। दूसरे मैच में टीम जब बड़ा स्कोर नहीं बना सकी थी, जब पंत ने पहले 6 ओवर में जल्दी-जल्दी गेंदबाजी में बदलाव किए। ऐसा नहीं होना चाहिए था। ऋषभ पंत का यह निर्णय थोड़ा गलत था। ऋषभ पंत को भी गेंदबाजों को लेकर सही दिशा में कार्य करना होगा और बल्लेबाजों को अपना बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। टीम की सही रणनीति मुकाबले को जीतने में मदद कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि इस मैच में साउथ अफ्रीका तेज गेंदबाज वेन पार्नेल की जगह मार्को यानेसन को मौका दे सकती है। उनके पास काफी वैरिएशन हैं।
भारतीय टीम में गेंदबाजों को लेकर लगातार उंगली उठ रही है कि वह अपना शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाए। असल मायने में देखा जाए तो,भारतीय बल्लेबाज भी अब तक दोनों मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। ईशान किशन और श्रेयस अय्यर के अलावा कोई प्रभाव नहीं छोड़ सका है। ईशान किशन अर्धशतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज रहे हैं। ऋतुराज गायकवाड़ ने 2 मैच में 24 और ऋषभ पंत ने 2 मैच में 34 रन बनाए हैं। पिछले मुकाबले के दौरान दिनेश कार्तिक को अक्षर पटेल के बाद बल्लेबाजी के लिए भेजा जाना बिल्कुल भी सही निर्णय नहीं था। जिसको लेकर ऋषभ पंत की काफी आलोचना भी हुई।