Asia Cup 2022: आकाश चोपड़ा ने इस टीम को लेकर दी अपनी प्रतिक्रिया, कहा- ये सबसे पहले सुपर 4 में पहुंचेगी

Asia Cup 2022

पहले मुकाबले में श्रीलंका को शिकस्त देने के बाद अफगानिस्तान टीम की नजर बांग्लादेश को धूल चटाने पर है। एक तरफ अफगानिस्तान एशिया कप 2022 में सुपर 4 में अपनी जगह बनाने के इरादे रखे हुए हैं दूसरी तरफ बांग्लादेश अपने अभियान का आगाज जीत के साथ करना चाहेगा।

अफगानिस्तान टीम

एशिया कप 2022 के तीसरे मुकाबले में आज मंगलवार को अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टक्कर होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अपना पहला मुकाबला जीत चुके अफगानिस्तान की टीम अपने बुलंद इरादों के साथ मैदान में उतरेगी और बांग्लादेश को मात दे सुपर 4 में अपनी जगह बनाना चाहेगी। वहीं बांग्लादेश की टीम हर हाल में यह मैच जीतकर अपने अभियान को शुरू करना चाहेगी।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर एवं क्रिकेट विशेषज्ञ आकाश चोपड़ा ने अफगानिस्तान की टीम को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। आकाश चोपड़ा ने दावा किया है कि मोहम्मद नबी के नेतृत्व में अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश को हराकर एशिया कप 2022 के सुपर 4 स्टेज के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनेगी।


पूर्व भारतीय ओपनर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा कि शारजाह में होने वाले इस मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेश को हरा देगी। उन्होंने कहा,

“मैं अफगानिस्तान को जीतने के लिए कह रहा हूं। इस जीत के साथ, अफगानिस्तान सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी और बांग्लादेश बनाम श्रीलंका मैच नॉकआउट हो जाएगा। श्रीलंका को कोई आपत्ति नहीं होगी क्योंकि उनकी संभावनाएं केवल वहां हैं। अगर बांग्लादेश यहां हारता है, तो श्रीलंका का नेट रन इतना खराब है कि वह बांग्लादेश को हराकर भी क्वालीफाई नहीं कर पाएगा।”

राशिद खान

पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने आगे कहा कि राशिद, मुजीब और नबी मुकाबले में कम से कम पांच विकेट लेंगे। चोपड़ा ने कहा, “अफगानिस्तान के स्पिनर – जिसमें राशिद खान, मुजीब उर रहमान और मोहम्मद नबी शामिल हैं – पांच या उससे अधिक विकेट लेंगे। उन्होंने पिछले मैच में भी चार विकेट लिए थे, हालांकि राशिद ने विकेट नहीं लिया था।”


MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.