क्वालीफायर्स मुकाबले में हांगकांग टीम UAE को मात देकर एशिया कप टूर्नामेंट की छठी टीम बनी थी। हांगकांग को भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में जगह दी गई है। भारत और हांगकांग के बीच 31 अगस्त को मुकाबला होगा। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को हांगकांग टीम से सावधान रहना होगा। रोहित शर्मा 2018 की एशिया कप दौरान हांगकांग के प्रदर्शन को नहीं भूले होंगे।
हांगकांग की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए यूएई पर जीत दर्ज की। हांगकांग टीम ने 24 अगस्त को यूएई के खिलाफ खेले गए क्वालीफायर्स मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। हांगकांग की टीम क्वालीफायर्स में अपने तीनों मैच जीतने में सफल रही है। अब हॉन्गकॉन्ग का मुकाबला 31 अगस्त को भारतीय टीम के साथ होना है। भले ही रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम पाकिस्तान को शिकस्त देने के बाद बुलंद इरादों के साथ मैदान में उतरेगी लेकिन इस टीम के काबिलियत को हल्के में नहीं आंका जा सकता।
पिछले साल 2018 में एशिया कप के दौरान यह टीम अपना जलवा दिखा चुकी है। पिछली बार एशिया कप 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला गया था। उस समय हांगकांग की टीम ने भारत के खिलाफ हुए मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन किया था।
4 साल पहले एशिया कप 2018 के ग्रुप ए के चौथे मैच में भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में हांगकांग से भिड़ंत के लिए मैदान में उतरी थी। यह मुकाबला दुबई में आयोजित हुआ था। हांगकांग टीम के कप्तान अंशुमान रथ ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। उस समय विराट कोहली टीम में नहीं खेले थे। लेकिन टीम इंडिया में रोहित शर्मा, शिखर धवन,महेंद्र सिंह धोनी,अंबाती रायुडु और दिनेश कार्तिक जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे।
हांगकांग टीम ने भारतीय टीम को 300 का आंकड़ा पार नहीं करने दिया था। रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग के लिए मैदान में उतरे थे। रोहित शर्मा ने 4 चौकों की मदद से 22 रन बनाए और 45 के स्कोर पर ही भारत का पहला विकेट गिर गया था। इसके बाद तीसरे नंबर उतरे अंबाती रायुडू ने 60 रनों की पारी खेली अंबाती ने दूसरे विकेट के लिए धवन के साथ 116 रनों की साझेदारी निभाई।
दूसरे छोर पर टिके हुए शिखर धवन ने रोहित शर्मा, अंबाती के बाद दिनेश कार्तिक के साथ भी साझेदारी निभाई। धवन और कार्तिक के बीच चौथे विकेट के लिए 79 रनों की पार्टरनशिप हुई। धवन 120 गेंदों में 127 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया का तीसरा विकेट 40.4 ओवर में 240 के स्कोर पर गिरा।
भारतीय बल्लेबाजों पर हांगकांग गेंदबाजों ने कस दिया था शिकंजा
मुकाबले के दौरान ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 300 का स्कोर पार कर जाएगी। लेकिन एहसान खान ने महेंद्र सिंह धोनी को जीरो पर आउट कर पवेलियन का राह दिखा दिया। हांगकांग के गेंदबाजों ने इस कदर शिकंजा कसा की टीम इंडिया आखिरी 10 ओवरों में 58 रन ही बनाने में कामयाब हो पाई। भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाए। एहसान खान की घातक गेंदबाजी अभी भी जारी है। उन्होंने UAE के खिलाफ 4 विकेट चटकाए हैं। टीम इंडिया को इस बार भी उनसे बचकर रहना होगा।
34 ओवर तक विकेट चटकाने में कामयाब नहीं हो पाए थे भारतीय गेंदबाज
हांगकांग टीम की शानदार शुरुआत रही। कप्तान अंशुमान रथ और निजाकत खान ने पहले विकेट के लिए 205 गेंदों में 174 रनों की साझेदारी निभाई। भारत को पहली सफलता कुलदीप यादव ने 35वें में दिलाई। उन्होंने कप्तान रथ को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। रथ ने 73 रनों की पारी खेली। उनके अलावा निजाकत खान ने 92 रन बनाएं। हालांकि इसके बाद खलील अहमद और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन विकेट लेकर हॉन्गकॉन्ग को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। कुलदीप ने दो विकेट झटके। टीम इंडिया यह मुकाबला 26 रनों से जीतने में सफल रही।