Asia Cup 2022: आज स्पष्ट हो जाएगी सुपर 4 की तस्वीर, आइए जानते हैं सुपर 4 का पूरा शेड्यूल

Asia Cup 2022

Asia Cup 2022: आज स्पष्ट हो जाएगी सुपर 4 की तस्वीर, आइए जानते हैं कौन सी टीमों ने किया है क्वालीफाई और पूरा शेड्यूल

अफगानिस्तान टीम

ग्रुप ए से भारतीय टीम में सुपर 4 में अपनी जगह पक्की कर ली है वहीं दूसरी तरफ ग्रुप बी से अफगानिस्तान और श्रीलंका क्वालीफाई कर चुके हैं। आज पाकिस्तान या हांगकांग में से कौन सी टीम सुपर 4 में अपनी जगह बनाए कि यह फैसला होना बाकी है। आज के मैच के बाद सुपर 4 की तस्वीर स्पष्ट हो जाएगी।

एशिया कप 2022 के ग्रुप स्टेज में भारत और अफगानिस्तान ने अपराजित रहते हुआ सुपर 4 में अपनी जगह बनाई थी, वहीं गुरुवार को श्रीलंका ने बांग्लादेश पर धमाकेदार जीत दर्ज कर अगले चरण में प्रवेश कर लिया है। आज पाकिस्तान बनाम हांगकांग मुकाबले से निर्णय होगा कि सुपर 4 में कौन सी टीम जगह बनाएगी। सुपर 4 स्टेज का पहला मुकाबला 3 सितंबर को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम ने पाकिस्तान और हांगकांग को मात देकर सुपर 4 में अपनी जगह दर्ज की है।

ग्रुप ए में भारत ने अपराजित रहकर सुपर चार में जगह बनाई है वहीं दूसरी तरफ आज पाकिस्तान या हांगकांग में से किसी एक टीम का सुपर 4 में पहुंचना बाकी है। ग्रुप बी से मोहम्मद नबी की अफगानिस्तान के साथ दासुन शनाका की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम ने सुपर 4 के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही हैं

आईए देखते हैं सुपर 4 का शेड्यूल-

एशिया कप 2022 सुपर-4 शेड्यूल

3 सितंबर – अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका

4 सितंबर – भारत बनाम (पाकिस्तान या हॉन्ग कॉन्ग जो क्वालीफाई करेगा)

6 सितंबर – भारत बनाम श्रीलंका

7 सितंबर – (पाकिस्तान या हॉन्ग कॉन्ग जो क्वालीफाई करेगा) बनाम अफगानिस्तान

8 सितंबर – भारत बनाम अफगानिस्तान

9 सितंबर – श्रीलंका बनाम (पाकिस्तान या हॉन्ग कॉन्ग जो क्वालीफाई करेगा)

Asia Cup 2022

सुपर 4 के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट से खेले जाएंगे। इस दौरान प्वाइंट्स टेबल के टॉप -2 में रहनी वाली टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।


MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.