Asia Cup 2022: ड्रेसिंग रूम से मैच चला रहे श्रीलंकाई कोच पर क्रिकेट प्रशंसकों ने साधा निशाना, ‘फिर कप्तान की क्या जरूरत’?

इस रणनीति का इस्तेमाल सबसे पहले सिल्वरवुड ने 2020 में इंग्लैंड के साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान किया था। मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम से कार्ड के जरिए वह कप्तान को सिग्नल भेजते हुए पाए गए।


एशिया कप 2022 के पांचवें मुकाबले मुकाबले के लिए गुरुवार को श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने हुई। दासुन शनाका की टीम ने 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर सुपर 4 में प्रवेश किया।

मैच के दौरान दो ऐसी वजह रही जिसे श्रीलंकाई टीम चर्चा में आ गई। पहला चमिका करुणारत्ने का नागिन डांस और दूसरा कोच सिल्वर वुड का ड्रेसिंग रूम से मैच चलाना। इंग्लैंड के इस पूर्व कोच ने एक बार फिर से उसी रणनीति का अनुसरण किया जिसका उन्होंने 2020 में इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका मैच के दौरान किया था।


सिल्वरवुड ड्रेसिंग रूम से लगातार श्रीलंका खिलाड़ियों को सिग्नल भेज रहे थे। उनकी इस रणनीति का क्रिकेट प्रशंसकों ने जमकर विरोध किया है उन्हें यह बात बिल्कुल पसंद नहीं आई।
एक फैन ने तो यह तक कह दिया कि अगर ड्रेसिंग रूम से संकेत भेजे जाते हैं, तो मैदान में कप्तान की क्या भूमिका होती है? क्रिकेट फुटबॉल नहीं है।


सिल्वरवुड 2020 में इंग्लैंड के साथ साउथ अफ्रीका मुकाबले के दौरान भी इस रणनीति का इस्तेमाल कर के चर्चा में रहे थे। मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम से कार्ड के जरिए वह कप्तान को सिग्नल भेजते हुए पाए गए। गुरुवार को श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मुकाबले में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। इस घटना की कुछ तस्वीरें कैमरे में भी कैद हुई। तस्वीरों में 2D और D5 लिखा हुआ था, हालांकि इनका मतलब अभी तक साफ नहीं हो पाया है।

Asia Cup 2022

बांग्लादेश ने श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 183 रनों का लक्ष्य रखा था। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 19.2 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर बांग्लादेश को इस टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। श्रीलंका की जीत के हीरो कुसल मेंडिस रहे जिन्होंने 60 रनों की शानदार पारी खेली। श्रीलंका सुपर 4 में भारत और अफगानिस्तान के बाद जगह बनाने वाली तीसरी टीम बन गई है।


इस जीत के साथ श्रीलंका ने बांग्लादेश से निदहास ट्रॉफी 2018 का भी बदला लिया। 4 साल पहले शाकिब अल हसन की टीम ने श्रीलंका को मात देकर उस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी। बांग्लादेश ने उस जीत का जश्न नागिन डांस कर मनाया था। गुरुवार को जब श्रीलंकाई टीम ने बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर किया तो करुणारत्ने ने भी नागिन डांस किया।


MyFinal11 Pro Fantasy Guide