Asia cup 2022: अभद्र व्यवहार के चलते, आसिफ पर लग सकता है प्रतिबंध

Asia cup 2022 पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली 18.5 ओवर में अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ी फरीद अहमद की गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में आउट हुए। इसके बाद उन पर गुस्सा इस कदर हावी हुआ कि वह वापस बल्ला लेकर फरीद की तरफ मारने के लिए लौटे।


पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर चार मुकाबले के दौरान दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर रही। इस मैच में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 129 रन का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में नसीम शाह के द्वारा लगाए गए 2 छक्के टीम की जीत के भागीदार बनें। पाकिस्तान ने भले ही मैच जीत लिया हो लेकिन जिस तरह की शर्मनाक हरकत उसके खिलाड़ी की तरफ से की गई उससे टीम का सिर सबसे सामने नीचा कर दिया।

फाइनल कप में जगह की पक्की


अफगानिस्तान के खिलाफ जीतकर पाकिस्तान टीम ने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अफगानिस्तान की टीम ने इब्राहिम जादरान के 35 रन और हजरतुल्लाह जजई के 21 रन की बदौलत 129 रन का स्कोर बनाया। मैच के दौरान अफगानिस्तान के गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत अंतिम समय तक मैच रोमांचक स्थिति में रहा। फजल फारुखी और फरीद अहमद 3-3 विकेट चटकाते हुए पाकिस्तान के 9 विकेट गिरा दिए। आखिर के ओवर में 11 रन की जरूरत थी और नसीम शाह ने 2 लगातार छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई।

आसिफ अली हो सकते हैं मैच में प्रतिबंधित


पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली 18.5 ओवर में फरीद अहमद की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में आउट हुए। आउट होने के बाद फरीद ने कुछ कहा, फरीद के शब्दों के बाद आसिफ अपने गुस्से पर काबू नहीं कर पाए। उनकी आक्रामकता इस कदर घड़ी की वह वापस बल्ला लेकर फरीद की तरफ मारने के लिए लौटे। उन्होंने बल्ला उठाया और दूसरे खिलाड़ियों ने बीच में आकर उनको रोका। खेल के मैदान में इस तरह की घटना काफी निंदनीय है जिन्हें स्वीकार नहीं किया जाता है।

ICC के नियम का प्रावधान

ICC

ICC के नियम के अनुसार कोई भी खिलाड़ी अपनी आक्रामकता खिलाड़ी के समक्ष प्रकट नहीं कर सकता। किसी भी खिलाड़ी को किसी विरोधी खिलाड़ी पर हाथ उठाने या चोट पहुंचाने को बर्दास्त नहीं किया जाता। आसिफ अली की इस घटना सर मैच रेफरी के द्वारा निर्णय लिया जाएगा। इसके बाद पाकिस्तान के इस खिलाड़ी को एक मैच के लिए प्रतिबंधित भी किया जा सकता है। जुर्माना लगना तो निर्धारित ही है।

आसिफ अली की इस घटना पर मैच रेफरी सुनवाई करेंगे और इसके बाद पाकिस्तान बल्लेबाज को एक मैच के लिए प्रतिबंधित भी किया सकता है। जुर्माना लगाया जाना तो तय है।

MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.