ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिखाई दिलेरी, प्राइज मनी श्रीलंकाई बच्चों को कर दी दान

SL vs AUS

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने प्राइज मनी श्रीलंका बच्चों को दान करते हैं एक बहुत ही महान कार्य करते हुए अपनी दिलेरी का परिचय दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 30 हजार अमेरिकी डॉलर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की ओर से श्रीलंकाई बच्चों को दान किए जाएंगे।

Asia Cup 2022

श्रीलंका आर्थिक संकट से जूझ रहा है इसी के चलते एशिया कप 2022 को यूनाइटेड अरब अमीरात में आयोजित किया जाएगा। इसकी मेजबानी का कार्य श्रीलंका को सौंपा गया था। हालांकि इसका मेजबान अभी भी श्रीलंका ही रहेगा।

SL vs AUS

आर्थिक संकट के बीच ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के द्वारा श्रीलंका का दौरा किया गया। आस्ट्रेलिया की टीम ने 7 जून से 12 जुलाई के बीच श्रीलंका में 3 इंटरनेशनल और 5 वनडे इंटरनेशनल और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में भाग लिया। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने फैसला लिया है कि वह इस दौरे से जीती प्राइज मनी को आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंकाई बच्चों को दान करेंगे।

SL vs AUS

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 30 हजार अमेरिकी डॉलर (करीब 24 लाख रुपये) ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम की ओर से श्रीलंकाई बच्चों को दान किए जाएंगे। ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने कहा, ‘हमने देखा था कि श्रीलंकाई लोगों की रोजमर्रा जिंदगी पर इस आर्थिक संकट का कितना बुरा असर पड़ा है।’ यह राशि यूनिसेफ के जरिए श्रीलंकाई बच्चों तक पहुंचाया जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी, जबकि श्रीलंका ने वनडे इंटरनेशनल सीरीज 3-2 से जीती थी। वहीं दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी।



MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.