बाबर आजम ने विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बाबर आजम ने उनसे 4 पारियां पहले ही यह कारनामा कर दिखाया। दरअसल विराट कोहली ने है यह रिकॉर्ड 232 पारियों में बनाया था। जबकि बाबर आजम ने 228वीं पारी में यह रिकॉर्ड हासिल कर लिया।
श्रीलंका के खिलाफ गाले में चल रहे पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 10000 रन बनाने का रिकॉर्ड पूरा किया। इस मंजिल तक पहुंचने वाले वह सबसे तेज एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए उन्होंने उनसे 4 पारी पहले ही है कारनामा कर दिखाया।
विराट कोहली का यह रिकॉर्ड 232 पारियों के दौरान दर्ज हुआ था जबकि बाबर आजम ने उनसे 4 पारी पहले 228 पारियों में ही है कारनामा कर दिया। वर्ल्ड कप क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने में बाबर आजम पांचवें स्थान पर है। उन के ऊपरी सतह के पायदान पर सर विव रिचर्ड्स, हाशिम अमला, ब्रायन लारा और जो रूट ने अपना कब्जा जमाया हुआ है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबस कम पारियों में 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज-
206 – सर विव रिचर्ड्स
217 – हाशिम अमला
220 – ब्रायन लारस
222 – जो रूट
228 – बाबर आजम*
सबसे कम पारियों में 10 हजार रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज-
228 – बाबर आजम*
232 – विराट कोहली
243 – सुनील गावस्कर
248 – जावेद मियांदाद
253 – सौरव गांगुली
बात मुकाबले की करें तो पाकिस्तान की हालत थोड़ी खस्ता है। श्रीलंका के 222 रनों के स्कोर के सामने मेहमान टीम लंच तक 104 के स्कोर पर अपने 7 विकेट खो बैठी है। पाकिस्तान अभी भी मेजबानों से 118 रन पीछे हैं। कप्तान बाबर आजम 72 गेंदों पर 34 और यासिर शाह 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।