बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

Credit@ICC

मौजूदा दौर के बेहतरीन बल्लेबाजों में शामिल पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की तुलना टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली से होती हैं। बाबर आजम अपने कैरियर की बेहतरीन फॉर्म में हैं। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में छाए हुए हैं। T20 क्रिकेट में उन्होंने एक नया रिकॉर्ड बनाया है। T20 में सबसे लंबे समय तक नंबर एक पायदान पर रहने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज था।

Credit@ICC

बाबर आजम ने विराट के रिकॉर्ड पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। पाक कैप्टन ने हाल ही में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दरअसल विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1013 दिनों तक नंबर वन बल्लेबाज रहे। लेकिन एक लंबे अर्से से टी20 रैंकिंग में नंबर वन पर चल रहे बाबर ने विराट के इस बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। पाक कैप्टन से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने बड़े मजेदार अंदाज में जवाब दिया।

पाकिस्तान को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करना है। श्रीलंका दौरे के दौरान पाक टीम का पहला मुकाबला 16 जुलाई से 20 जुलाई के बीच गाला व दूसरा मुकाबला 24 जुलाई से 28 जुलाई के बीच आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। टेस्ट सीरीज से पहले पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम प्रेस कॉन्फ्रेंस से रूबरू हुए। इस दौरान उनसे कई सवाल पूछे गए जिनका उन्होंने बखूबी जवाब दिया।

Credit@ICC

पाक कप्तान से पत्रकारों द्वारा विराट कोहली के रिकॉर्ड पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब दिया।

पत्रकार ने बाबर से सवाल पूछते हुए कहा,

‘आपसे पूछने के लिए मेरे पास दो प्रश्न हैं। मेरा पहला सवाल है, आपने हाल ही में विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है। पत्रकार का पूरा सवाल खत्म होता उससे पहले ही बाबर आजम ने पूछा कौन सा? इसपर पत्रकार ने जवाब देते हुए कहा, ‘आप सबसे लंबे समय तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर वन बने रहे हैं।’

पत्रकार के इस सवाल पर बाबर ने जवाब देते हुए कहा, ‘

 

मैं खुदा का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। इसमें मेरी कड़ी मेहनत भी शामिल है और यही वजह है की मैं अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम हो पा रहा हूं।’


इसके अलावा पाक कैप्टन ने आगामी दौरे के बारे में बात करते हुए कहा, ‘वहां की परिस्थितियां अलग और कठिन होंगी, लेकिन हम भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं। हमनें वहां की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए स्पिन पिचों पर खास प्रैक्टिस की है। इसके अलावा हमने रावलपिंडी में इसी तरह के विकेट पर अभ्यास मैच भी खेले हैं।’


MyFinal11 Pro Fantasy Guide