पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बातचीत करते हुए कहा कि आखिरी ओवर में नसीम के 2 छक्कों ने उन्हें शारजाह में भारत के खिलाफ जावेद मियांदाद के सिक्स की याद दिला दी। इस पर रवि शास्त्री ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बाबर आजम को व्यंग्यात्मक रूप में अपना स्पष्टीकरण दिया और कहा कि हां याद दिलाने के लिए धन्यवाद ।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले के दौरान आखिरी ओवर काफी जबरदस्त रहा। अफगानिस्तान के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम के सभी खिलाड़ी और प्रशंसक के जुबान पर एक ही नाम था – नसीम शाह
यह गेंदबाज टीम के लिए एक हीरो के रूप में सामने आया। जब उन्होंने फजलहक फारुकी की गेंद पर 2 छक्के लगाकर मैच को अंतिम मुकाम तक पहुंचाया और पाकिस्तान को जीत दिलाई।
मैच के बाद में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने मैच के बारे में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए नसीम के छक्कों की तुलना जावेद मियांदाद के छक्के से की। भारत बनाम पाकिस्तान के 1986 में हुए मुकाबले में जावेद मियांदाद ने छक्का चेतन शर्मा की गेंद पर मारा था। बाबर आजम ने कहा, “नदीम के दो छक्कों ने हमें जावेद (मियांदाद) भाई की याद दिला दी।” बाबर के इस कमेंट पर रवि शास्त्री ने उनकी इस प्रतिक्रिया पर
व्यंग्यात्मक रूप से कटाक्ष करते हुए कहा कि, “मैं वहां था, याद दिलाने के लिए धन्यवाद।”
नसीम के छक्कों के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर शादाब खान ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि उनके छक्के हमेशा याद रखे जाएंगे। शादाब खान ने कहा,
”जैसे जावेद भाई और शाहिद अफरीदी भाई के छक्के याद किए जाते हैं, नसीम के छक्के भी उसके करियर के अंत तक याद किए जाएंगे।”
शारजाह के मैदान में पहले बहुत ही रोमांचकारी मुकाबले हो चुके हैं। पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान भी उनसे अलग नहीं था यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। अंतिम ओवर तक इस मुकाबले के दौरान विजेता का निर्णय नहीं लिया जा रहा था।अंतिम ओवर 6 गेंदों पर 11 रन चाहिए थे। इस युवा खिलाड़ी ने आखिरी ओवर की पहली दो गेंदों पर दो छक्के लगाए और पाकिस्तान को एशिया कप के फाइनल में पहुंचा दिया और खुद को क्रिकेट के इतिहास में दर्ज कर लिया।
अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के बाद पाकिस्तान टीम ने एशिया कप के फाइनल मुकाबले में अपनी जगह निर्धारित कर ली। एक विकेट की रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि उन्हें 10वें क्रम के बल्लेबाज नसीम शाह पर भरोसा था। मैच के बाद पुरस्कार समारोह में बाबर आजम ने मुकाबले के दौरान चल रही अपनी प्रतिक्रियाओं को व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि,
‘‘सच कहूं तो ड्रेसिंग रूम में काफी तनावपूर्ण माहौल था। हम पिछले कुछ मैचों की तरह इस मुकाबले में भी साझेदारियां नहीं बना सके. नसीम ने हालांकि जिस तरह से मैच खत्म किया, उसके बाद आप सकारात्मक माहौल को महसूस कर सकते है।’’
उन्होंने अफगानिस्तान की गेंदबाजी की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘राशिद (खान), मुजीब (उर रहमान) और (मोहम्मद) नबी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं इसलिए आपको उनके खिलाफ समझदारी से जोखिम लेने की जरूरत होती है। हमारी योजना मैच को आखिरी ओवर तक ले जाने की थी।”