बाबर आजम के कवर ड्राइव शॉट को पाकिस्तान स्कूल के बच्चे भी पढ़ते हुए नजर आएंगे। दरअसल
बाबर आजम के फेवरेट शॉट कवर ड्राइव को पाकिस्तान के स्कूल में क्लास 9 के सिलेबस में शामिल किया गया है।
आधुनिक क्रिकेट के इस दौर में हर खिलाड़ी की अपनी तकनीक है। इसमें बहुत सारी ऐसी चीजें शामिल है जोकि सबसे अलग दिखाई देती है, चाहे वो स्टीव स्मिथ का अनऑर्थोडोक्स तकनीक हो, विराट कोहली का धैर्य और दृढ़ संकल्प हो या फिर और बाबर आजम का कवर ड्राइव। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को शानदार ड्राइव के लिए पहचाना जाता है।
बाबर आजम ने अपने बेहतरीन कौशल की वजह से दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के खिलाफ भी रन जुटाए हैं। बाबर के कवर ड्राइव शॉट को अब पाकिस्तान के स्कूली बच्चे भी पढ़ते हुए नजर आएंगे। बाबर आजम के फेवरेट शॉट कवर ड्राइव को पाकिस्तान के स्कूल में क्लास 9 के सिलेबस में शामिल किया गया है। बुक में बाबर के कवर ड्राइव को एक सवाल पूछा गया है और उसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
कप्तान के कवर ड्राइव वाले इस सवाल का स्क्रीनशॉट पाकिस्तान के पत्रकार सिराज हसन के द्वारा भी साझा किया गया है। क्रिकेट प्रशंसकों द्वारा स्क्रीनशॉट जमकर वायरल किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बाबर आजम का कवर ड्राइव प्रसिद्ध है। उनके इस शाॅट को स्टीव स्मिथ, विराट कोहली और अन्य बेहतरीन बल्लेबाजों के तकनीकी कौशल से ऊपर रखा गया है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन, पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली कुछ ऐसे प्रसिद्ध नाम हैं जो बाबर के शानदार ड्राइव की तारीफ कर चुके हैं।
हाल ही में एशिया कप के दौरान बाबर आजम के प्रदर्शन की बात की जाए तो यह निराशाजनक रहा है। एशिया कप 2022 टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बाबर का बल्ला खामोश था और उन्होंने छह टी20 इंटरनेशनल मैचों में केवल 68 रन ही बनाए हैं। बाबर आजम को अपने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अपने बल्ले से रन निकालने आवश्यक है।