BCCI की तरफ से आयरलैंड दौरे की टीम को खास तोहफा

Credit@ BCCI

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज का कोई नतीजा नहीं निकल पाया। इस सीरीज का अंतिम मुकाबला बारिश की भेट चढ़ गया। जिसकी वजह से यह सीरीज 2-2 से ड्रॉ पर खत्म हो गई। टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी ने इस सीरीज में भारतीय टीम ने ऋषभ पंत की अगुवाई में अंतिम दो मुकाबले में अच्छा खेल दिखाया।

Credit@BCCI


ऐसे में अब ऋषभ पंत के बाद हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी का इम्तिहान शुरू होगा। आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में कप्तानी का कार्यभार हार्दिक पांड्या को सौंपा गया है। गुजरात टाइटंस को IPL चैंपियनशिप का खिताब दिलाने के बाद हार्दिक पांड्या के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी की कमान सौंपी गई है।

Credit@ BCCI


आयरलैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम के सभी सदस्यों को BCCI ने 3 दिन का ब्रेक देने का फैसला किया है। सभी खिलाड़ी 23 जून को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण और सहयोगी स्टाफ के साथ मुंबई में इकट्ठा होंगे। मालाहिडे में 26 और 28 जून को दो टी20 मैच खेले जाने हैं।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने हार्दिक पांड्या की अगुआई में आयरलैंड दौरे पर जाने वाली भारत की टी20 टीम को सीरीज के लिए रवाना होने से पहले 3 दिन का ब्रेक देने का फैसला किया है। भारत और आयरलैंड के बीच मालाहिडे में 2 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। कोच राहुल द्रविड़, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत आज लंदन के लिए रवाना होंगे। बीसीसीआई चाहता है कि टी20 विशेषज्ञों को संक्षिप्त ब्रेक दिया जाए।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया,

‘आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुने गए सभी खिलाड़ी तीन दिन के ब्रेक पर स्वदेश लौटेंगे। सीरीज के लिए कोई जैविक रूप से सुरक्षित माहौल (बायो-सिक्योर बबल) नहीं बनाया जाएगा लेकिन खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार नहीं जाएंगे। कुछ खिलाड़ी IPL से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और यह उचित है कि वे कुछ समय घर पर बिताएं। ’



 

Best Fantasy App GST & TDS Free
Vision11

Vision11

Play Now
Refer Code: MF100
HaaNaa Trade

HaaNaa Trade

Play Now
Refer Code: MF100
Fantafeat

Fantafeat

Play Now
Refer Code: MF100
MyMaster11

MyMaster11

Play Now
Refer Code: MF100

No team selected or invalid team data.