भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से खेले जाने वाले टेस्ट मैच में लगातार कोरोना का कहर छाया हुआ है।भारत और इंग्लैंड के बीच एक जुलाई से बर्मिंघम में टेस्ट खेला जाना है। रविचंद्र अश्विनी भारतीय लेग स्पिनर कोरोनावायरस की चपेट में आने के कारण बाकी खिलाड़ियों के साथ रवाना नहीं हो पाए थे। इसके बाद मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विराट कोहली कोरोना संक्रमित पाए जाते हैं। कल 25 जून को करवाए गए रैपिड एंटीजन टेस्ट में रोहित शर्मा की कोरोना पॉजिटिव होने पर भारतीय टीम को एक करारा झटका लगा है। एक-एक करके टीम के खिलाड़ियों में कोरोना का कहर चिंता का विषय है।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के संक्रमित पाए जाने के बाद इंग्लैंड का भी एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और इस वजह से वो न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे हेडिंग्ले टेस्ट के बीच से ही बाहर हो गया है। उसके रिप्लेसमेंट के रूप में सैम बिलिंग्स को टीम से जोड़ा गया है। हालांकि, ICC की मंजूरी मिलने के बाद ही वो इस टेस्ट में खेल पाएंगे। इंग्लैंड टीम के विकेटकीपर बेन फॉक्स का कोरोना पॉजिटिव होना टीम इंग्लैंड के लिए एक चिंता का विषय है। इसी वजह से वो न्यूजीलैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में चल रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट में अब आगे नहीं खेलेंगे। फोक्स हेडिंग्ले टेस्ट के तीसरे दिन पीठ में जकड़न के कारण विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे। उनके स्थान पर जॉनी बेयरस्टो ने विकेटकीपिंग की थी। इसके बाद शाम को उनका कोरोना संक्रमण के लिए टेस्ट किया गया था। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
बेन फोक्स के रिप्लेसमेंट के रूप में सैम बिलिंग्स को इंग्लैंड के स्क्वॉड में शामिल किया गया है। ICC से हरी झंडी मिलते ही बिलिंग्स चौथे दिन का खेल शुरू होने पर सीधे इंग्लैंड के प्लेइंग-XI में शामिल होंगे। बिलिंग्स फिलहाल, टी-20 ब्लास्ट में कैंट की तरफ से खेल रहे हैं और वो टीम से जुड़ गए हैं। हेडिंग्ले टेस्ट के तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 168 रन बना लिए हैं और कीवी टीम इंग्लैंड से 137 रन आगे है और उसके पांच विकेट बाकी हैं।
बेन फोक्स के कोरोना संक्रमित होने के बाद इंग्लैंड की तरफ से एक बयान जारी किया गया है और कहा गया है कि सभी खिलाड़ी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं। बेन फॉक्स के अलावा टीम में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है। अगर ऐसा होता है तो सभी खिलाड़ियों की जांच की जाएगी
इस खबर के सामने आने के बाद फोक्स के भारत के खिलाफ एक जुलाई से बर्मिंघम में शुरू होने वाले टेस्ट में खेलने पर संदेह पैदा हो गया है। हालांकि, इंग्लैंड को उम्मीद है कि वो भारत के खिलाफ टेस्ट से पहले फिट हो जाएंगे।
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को आइसोलेट कर दिया गया है और BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में रखा गया है। लेकिन, इसके फॉल्स निगेटिव होने की आशंका है। ऐसे में रोहित का आरटीपीसीआर टेस्ट भी होगा। इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर रोहित इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में नहीं उतर पाएंगे।
इस रीशेड्यूल टेस्ट के जरिए भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले साल खेली गई टेस्ट सीरीज अंजाम तक पहुंचेगी। पिछले साल दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला कोरोना के कारण नहीं हो पाया था। चार टेस्ट के बाद भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही थी।