भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इंडिया-साउथ अफ्रीका के तीसरे T20 मैच में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका हासिल कर सकते हैं। इस मुकाबले के दौरान भुवनेश्वर कुमार अगर पावर प्ले में 1 विकेट लेते हैं तो T20 फॉर्मेट में पावरप्ले के अंदर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में उनका नाम दर्ज हो जाएगा। इस मामले में वो न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी और वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर सैमुअल बद्री को पछाड़ देंगे। मौजूदा समय में बद्री, साउदी और भुवनेश्वर के नाम टी-20 में पावरप्ले के अंदर 33 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। अब 34वां विकेट लेते ही भुवनेश्वर यह खास रिकॉर्ड अपने नाम करते हुए इन सबसे आगे निकल जाएंगे। भुवनेश्वर कुमार इस सीरीज में सैमुअल बद्री और टिम साउदी को पीछे छोड़ सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में भुवनेश्वर ने पावरप्ले में 4 विकेट चटकाते हुए इन दोनों गेंदबाजों की बराबरी की थी।
भुवनेश्वर ने 59 पारियों में पावरप्ले में गेंदबाजी की है और 33 विकेट चटकाए हैं। वहीं, सैमुएल बद्री ने 50 और टिम साउदी ने 68 पारियों में इतने ही विकेट हासिल किए हैं। इस मामले में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन तीसरे स्थान पर हैं, जिनके नाम 58 पारियों में 27 विकेट हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया को जोश हेजलवुड सिर्फ 30 पारियों में पावरप्ले के अंदर 26 विकेट ले चुके हैं।
भुनेश्वर कुमार ने अपने कैरियर की शुरुआत शुरुआत स्विंग गेंदबाजी से की। चोट लगने के कारण उनकी गेंदबाजी की पारी थोड़ी लड़खड़ाई, और गेंदबाजी की गति में थोड़ी गिरावट भी आई। उसके बाद लगने लगा था कि भुनेश्वर कुमार का कैरियर ज्यादा लंबा नहीं चल पाएगा। लेकिन इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने शानदार वापसी की है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में भुनेश्वर कुमार ने काफी रन लुटाए। लेकिन दूसरे मुकाबले के दौरान शानदार वापसी करते हुए अपने 4 ओवर में सिर्फ 13 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये। इस मुकाबले के दौरान दूसरे भारतीय गेंदबाज अपना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।
भुनेश्वर कुमार ने बहुत ही शानदार गेंदबाजी करते हैं पावरप्ले के दौरान अफ्रीका के बल्लेबाजों के बल्ले की गति को रोक दिया। 3 विकेट भी हासिल किये।148 रन के स्कोर का बचाव करते हुए भारत की शुरुआत इससे बेहतर नहीं हो सकती थी। इसके बाद आखिर के ओवर में भी भुवी ने एक विकेट और निकाला। हालांकि, बाकी गेंदबाजों ने उनका साथ नहीं दिया और टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा।
T20 फॉर्मेट के पहले ही ओवर में विकेट चटकाने के मामले में भुनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर को भी पछाड़ दिया है। भुवनेश्वर क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में पहले ही ओवर में 31 विकेट हासिल चुके हैं, जबकि मोहम्मद आमिर ने 30 विकेट लिए थे। इस मामले में पाकिस्तान के सोहेल तनवीर सबसे आगे हैं, जिन्होंने टी-20 मैच की किसी पारी के पहले ही ओवर में 36 विकेट निकाले हैं। भुवनेश्वर कुमार के पास सोहेल तनवीर का रिकॉर्ड तोड़ने का भी मौका है। अगर वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे तो यह रिकॉर्ड भी उनके नाम दर्ज हो सकता है।
टी-20 में पारी के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट
गेंदबाज विकेट
सोहेल तनवीर 36
भुवनेश्वर कुमार 31
मोहम्मद आमिर 30
डेविड विली 30
डेल स्टेन 27