ZIM vs IND: अपनी धीमी पारी की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए कप्तान केएल राहुल, क्या ऐसे जीतोगे पाकिस्तान से

ZIM vs IND
लोकेश राहुल

भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल का प्रदर्शन कुछ खास देखने को नहीं मिल रहा। पहले मुकाबले में वह बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे। दूसरे मैच के दौरान उनका प्रदर्शन बहुत ही खराब रहा। 5 गेंदों का सामना करने के बाद वे 1 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में प्रशंसकों को उम्मीद थी कि तीसरे वनडे मुकाबले में उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा। हालांकि ऐसा करने में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) कामयाब नहीं हो पाए और जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में सिर्फ 30 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। ऐसे में प्रशंसकों को सलामी बल्लेबाज की एक बड़ी पारी की उम्मीद पूरी नहीं हो पाने का झटका लगा।

हालांकि भारतीय टीम सीरीज अपने नाम कर चुकी है और मैच में क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरी है। कप्तान केएल राहुल ने टॉस अपने नाम करने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस दौरान शुभमन गिल ने अपना इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला शतक पूरा किया। भारतीय टीम ने मेजबान टीम के सामने 290 रनों का लक्ष्य रखा है। ऐसे में कप्तान के रूप में केएल राहुल का प्रदर्शन आशा के अनुरूप नहीं रहा। प्रशंसक उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद लगाए बैठे थे और ऐसा नहीं हो पाने पर उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा। लोग जमकर सोशल मीडिया पर जमकर उनकी धीमी पारी के लिए उन्हें आड़े हाथ ले रहे हैं।

KL Rahul ने 46 गेंदों में बनाए 30 रन


3 महीने से क्रिकेट मैदान से दूर रहने के बाद केएल राहुल ने मैदान में वापसी की है। जिम्बाब्वे दौरे पर भी उनका नाम एन मौके पर टीम के साथ जोड़ा गया था। क्योंकि आगामी एशिया कप से पहले टीम प्रबंधन उन्हें अपना फॉर्म तलाशने का मौका देना चाहता था। लेकिन केएल राहुल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ इस मौके को गंवा दिया है और वह अपनी शानदार लय में अभी नहीं लौटे हैं।


पहले मैच में उनकी बल्लेबाजी की नौबत ही नहीं आई, फिर दूसरे मैच में राहुल (KL Rahul) सिर्फ 1 रन बनाकर 5वीं गेंद पर ही आउट हो गए और अब आखिरी मैच में वे महज 30 रन बनाकर पवेलियन की राह लौट चुके हैं।

इन रनों को बनाने में उन्होंने 46 गेंदो का सामना किया, ऐसे में बल्लेबाजी में उनकी सुस्ती को देखकर भी भारतीय फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया है।












MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.