टीम इंडिया के साथ ऋषभ पंत का भी इम्तिहान, चुके तो कम बैक की उम्मीद नहीं
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 मुकाबला आज कटक में होगा। दिल्ली में हुए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका टीम जीत के साथ सीरीज में 1-0 से आगे है। इस मैच में ऋषभ पंत की कप्तानी और भारत की पेस गेंदबाजी दोनों ही एकदम फीके नजर आए। ऐसे में दूसरे टी-20 में अगर भारत को जीतना है तो तेज गेंदबाजों को अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। इस मैच में अगर पहले मुकाबले की तरह गलती हुई तो सीरीज में कम बैक करना टीम के लिए मुश्किल हो जाएगा।
केएल राहुल की T20 सीरीज के पहले मैच के ठीक पहली शाम को चोटिल हो जाना टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका था। ऐसे में टीम इंडिया की कप्तानी का कार्यभार ऋषभ पंत को सौंपा गया था। लेकिन, दिल्ली में हुए सीरीज के पहले मैच में 211 रन बनाने के बावजूद भारतीय टीम हार गई। इस मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी टीम की नैया को ले डूबी। आवेश खान को छोड़कर बाकी गेंदबाजों ने 10 से ज्यादा की इकोनॉमी रेट से रन दिए। पहली बार कप्तान बने ऋषभ पंत की कप्तानी की शुरुआत टीम इंडिया की हार से हुई। ऐसे में आज दूसरे T20 में कटक में होने वाले मुकाबले के दौरान उन्हें अपने गेंदबाजों से बेहतरीन प्रदर्शन की आशा होगी।
ऋषभ पंत के लिए 2022 IPL भी कुछ खास अच्छा नहीं रहा दिल्ली कैपिटल्स प्ले ऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई। फुटबॉल क्रिकेट की टीम इंडिया के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है लेकिन उनका यह दावा थोड़ा कमजोर साबित हुआ। हार्दिक पांड्या का भी प्रदर्शन शानदार रहा। अभी टीम इंडिया में उन्हें उप कप्तान बनाया गया। ऐसी परिस्थितियों दूसरे टी-20 में टीम के मैदान में उतरने पर ऋषभ पंत पर भारी दबाव रहेगा।
पहले मुकाबले के दौरान पंथ के कई निर्णय गलत साबित हुए। ऐसे में उनकी कप्तानी को लेकर उन पर कई सवाल भी उठ गए। पर्पल कैप विजेता यूज़वेंद्र चहल से उन्होंने सिर्फ दो बार में ही गेंदबाजी कराई। दूसरे मुकाबले के दौरान ऋषभ पंत को टीम इंडिया की गेंदबाजी में कुछ परिवर्तन करना होगा।
पहले मुकाबले के दौरान सिरदर्द बने गेंदबाज, अब दूसरे मुकाबले में ऋषभ पंत के लिए चिंता का कारण बन गए हैं। अर्शदीप सिंह या उमरान मलिक में से किसी एक को चुनना होगा। पहले बाजी में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है। सीनियर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने डेथ ओवर में जमकर रन लुटाए। हर्षल पटेल का भी यही हाल रहा। आवेश खान ने रन भले ही कम दिए। लेकिन वो विकेट हासिल नहीं कर पाए। ऐसे में दूसरे टी-20 में टीम इंडिया के सामने तेज गेंदबाजी को लेकर बड़ी चुनौती है। फिलहाल आज के मैच में टीम इंडिया को गलती करना बहुत भारी पड़ सकता है। लेकिन इंडिया में गलती हो जाती है तो उसे सीरीज में कम बैक करने का मौका बहुत मुश्किल होने वाला है।