द हंड्रेड लीग में डेविड मलान का तूफान देखने को मिला, 9 छक्के और 3 चौके जड़ नाबाद 98 रन बनाये

डेविड मलान

मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और ट्रेंट रॉकेट्स (Manchester Originals vs Trent Rockets) के बीच शनिवार को द हंड्रेड का 11वां मुकाबला खेला गया। इस मैच ट्रेंट रॉकेट्स के बल्लेबाज डेविड मलान की आक्रामक बल्लेबाजी देखने को मिली। विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मैनचेस्टर ने ट्रेंट के सामने 190 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्रेंट के बल्लेबाज डेविड मलान ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 9 छक्के और 3 चौकों की मदद से नाबाद 98 रन की पारी खेली।

डेविड मलान (Dawid Malan) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के सामने अच्छे-अच्छे गेंदबाज घुटने टेक देते हैं। अगर एक बार मलान का बल्ला चल जाए तो गेंदबाजों का गेम में वापसी कर पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही नजारा मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और ट्रेंट रॉकेट्स के बीच खेले गए मुकाबले में देखने को मिला।

डेविड मलान

डेविड मलान ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स के खिलाफ 44 गेंदों में नाबाद 98 रनों की तूफानी पारी खेली।
उन्होंने इस पारी में 9 छक्के और 3 चौके जड़े। उनकी इस आक्रामक बल्लेबाजी ने मैच का रुख ही बदल दिया।

डेविड मलान

मैनचेस्टर ओरिजिनल्स और ट्रेंट रॉकेट्स (Manchester Originals vs Trent Rockets) के बीच शनिवार को कांटे की टक्कर रही। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मुकाबला बहुत ही रोमांचक रहा।
एक समय ऐसा लग रहा था मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की इस मैच में वापसी कर सकता है, लेकिन डेविड मलान (Dawid Malan) की विस्फोटक बल्लेबाजी ने मैनचेस्टर के सपनों पर पानी फेर दिया।

ट्रेंट रॉकेट्स ने 6 गेंद शेष रहते ही इस मुकाबले में 8 विकेट से जीत दर्ज़ की। इस मैच के जीत के नायक रहे मलान को उनकी नाबाद 98 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से साम्मानित किया गया। उन्होंने ट्रेंट के गेंदबाजों को जमकर धोया और 9 छक्के तीन चौके जड़कर तहलका मचा दिया।




MyFinal11 Pro Fantasy Guide