पहले मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच ‘ दूसरे मैच में बाहर, आखिर क्या है दीपक चाहर के दूसरे वनडे में न खेलने की वजह

दीपक चाहर

जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में दीपक चाहर को बाहर का रास्ता दिखा कर उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है। पहले मैच में लाजवाब प्रदर्शन करने वाले दीपक चाहर को आखिर बाहर बैठाना कौनसी रणनीति का हिस्सा है।

दीपक चाहर को चोट की वजह से 6 महीने क्रिकेट के मैदान से दूर रहना पड़ा। इसके बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया और उन्होंने जबरदस्त कमबैक किया। उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए ‘प्लेयर आफ द मैच का खिताब’ भी दिया गया, लेकिन दूसरे वनडे में उन्हें फिर से मौका देने की जगह प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया।

दीपक चाहर

कमाल की बात ये रही कि टास के वक्त कप्तान केएल राहुल ने ये तो कहा कि भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है और दीपक चाहर की वजह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया, लेकिन इसकी वजह उन्होंने साफ नहीं की। दीपक चाहर ने पिछले वनडे मैच में जिम्बाव्बे क्रिकेट टीम के 3 विकेट लिए थे और ये तीनों विकेट उनके शुरुआती बल्लेबाजों के थे। इन झटकों को बाद मेजबान टीम मैच में ऊबर नहीं पाई थी।

दीपक चाहर

ऐसे में उनको टीम से बाहर किये जाने पर फैंस काफी निराश है। सोशल मीडिया पर भी दीपक चाहर (Deepak Chahar) को बाहर किये जाने पर फैंस अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। मैच में जीत के बाद टीम में बदलाव किये जाने की उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी। दीपक चाहर को बाहर बैठाने पर कप्तान और टीम को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा रहा है। इसका अंदाजा आप फैंस की प्रतिक्रियाओं से लगा सकते हैं।

टीम इंडिया की यह कैसी रणनीति

टीम इंडिया

दीपक चाहर की मैदान पर लंबे वक्त के बाद वापसी हुई है और एशिया कप के लिए वो टीम के रिजर्व खिलाड़ी हैं। हालांकि BCCI के एक अधिकारी ने कुछ दिन पहले कहा था कि अगर दीपक का प्रदर्शन जिम्बाब्वे दौरे पर अच्छा रहता है तो उन्हें एशिया कप 2022 की टीम में जगह दी जा सकती है।

उन्होंने कहा था कि अभी समय है और एक खिलाड़ी में बदलाव किया जा सकता है। दीपक चाहर एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और निचले क्रम में वह बल्लेबाजी में भी योगदान दे सकते हैं। ऐसे में वह बतौर ऑलराउंडर टीम में भूमिका निभा सकते हैं। बात तो है CSK टीम में साबित भी कर चुके हैं।

Asia Cup 2022

दीपक चाहर के लिए एशिया कप के लिहाज से देखा जाए तो जितने मैच में वह अपनी लय बनाते हैं वह उनके लिए बेहतरीन रहेगा। वनडे सीरीज के बाद एशिया कप का आगाज होगा इसलिए इन मुकाबलों में ने मौका देना सही निर्णय साबित होता। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और शार्दुल ठाकुर को उनकी जगह टीम में जगह दी गई।

शार्दुल ठाकुर

वैसे शार्दुल ठाकुर भी गेंदबाजी आलराउंडर हैं और वो भी गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी योगदान देने की क्षमता रखते हैं। लेकिन एशिया कप के लिए उनका चयन नहीं किया गया है और ना ही स्टैंडबाय खिलाड़ियों की लिस्ट में उनका नाम कहीं हैं। ऐसे में शार्दुल इंतजार कर सकते थे, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने दीपक की जगह शार्दुल को आखिर क्यों मौका दिया। वैसे क्रिकबज और क्रिकइंफो के मुताबिक एक बार फिर से उनकी इंजरी बाहर आ गई है और इसके कारण ही उन्हें मौका नहीं दिया गया है।