EN-W vs IN-W: इंग्लैंड ने 3 मैचों की टी20 श्रृंखला पर 2-1 से कब्जा किया

इंग्लैंड की महिला टीम ने टी20 सीरीज के अंतिम मुकाबले में भारत को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसी के साथ इंग्लैंड ने 3 मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया।

EN-W vs IN-W

इंग्लैंड की महिला टीम ने भारतीय टीम को अंतिम मुकाबले में 7 विकेट से करारी शिकस्त देकर 3 मैचों की टी-20 सीरीज पर कब्जा जमाया। इंग्लैंड ने तीन मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम को 2-1 से शिकस्त दी। हरमनप्रीत कौर की अगुआई में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए महज 122 रनो का लक्ष्य इंग्लैंड टीम के सामने रखा।

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष सबसे अधिक 33 रन बनाने में कामयाब रही। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने 18.2 ओवर में 3 विकेट पर ही जीत हासिल कर ली। इंग्लैंड की तरफ से ओपनर बल्लेबाज सोफिया डंकले ने सबसे अधिक 49 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। सीरीज का पहला मैच 18 सितंबर को होव में होना है।

भारतीय टीम की खराब शुरुआत :

भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने केवल 35 रन पर ही 5 विकेट गवा दिए। शेफाली वर्मा 5 और स्मृति मंधाना 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।

भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भी 5 रन बनाकर आउट हुईं। 52 रन पर 6 विकेट गिरने के बाद दीप्ति शर्मा और ऋचा घोष ने लड़खड़ाती हुई भारतीय टीम को संभाला। ऋचा घोष ने 22 गेंद पर 33 रन बनाए और 5 चौके जड़े। दीप्ति ने 25 गेंद पर 24 रन बनाए। 9वें नंबर पर उतरीं पूजा वस्त्रकर ने 11 गेंद नाबाद 19 रन बनाकर स्कोर को 120 के पार पहुंचाया।

सोफी और ग्लेन की बेहतरीन गेंदबाजी :

भारतीय टीम को इंग्लैंड के स्पिनर्स ने जमकर धोया। बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एकल्सटन ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं लेग स्पिनर साराह ग्लेन ने 3 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट हासिल करने में कामयाब रही।


इंग्लैंड टीम की बेहतरीन शुरुआत :


लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने बेहतरीन शुरुआत की। ओपनर बल्लेबाज सोफिया डंकले और डेनियल व्हाट ने 70 रन की साझेदारी निभाई।
व्हाट 23 गेंद पर 22 रन बनाकर स्नेह राणा के द्वारा आउट हुई। डंकले ने 44 गेंद पर 49 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके लगाए।

हालांकि वे अर्धशतक पूरा नहीं कर सकीं। तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकर ने उन्हें बोल्ड कर पवेलियन लौटाया। एमी जोंस को 3 रन के स्कोर पर राधा यादव ने बोल्ड किया। कप्तान एलिस कैप्से 38 और ब्रोनी स्मिथ 13 रन बनाकर नाबाद रहीं।


MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.