ENG vs IND 1st ODI विराट कोहली हो सकते हैं पहले एकदिवसीय मैच से बाहर

Credit@ विराट कोहली

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ समय से बहुत ही खराब फॉर्म में चल रहे हैं। उनका बल्ला लगातार रन बनाने के लिए जूझ रहा है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए उनके कैरियर का यह बहुत ही खतरनाक दौर हैं। अपने खराब प्रदर्शन की बदौलत वह लगातार आलोचनाओं का शिकार भी हो रहे हैं। धीरे-धीरे करके अब उनके प्रशंसकों के सब्र का बांध भी अब टूटने लगा है। इंग्लैंड दौरे पर उनका बल्ला खामोश रहा है।अब खबर आई है कि भारत के पूर्व कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में होने वाले पहले वनडे में नहीं खेल पाएंगे।

Credit@ विराट कोहली

इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में होने वाले पहले वनडे मुकाबले में विराट कोहली मैदान से बाहर दिखाई दे सकते हैं। बल्लेबाज कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच के दौरान ग्रोइन में चोट लगी। अब भारत के पूर्व कप्तान का मंगलवार (12 जुलाई) को ओवल पर पहले वनडे में उनका खेलना संदिग्ध है। कोहली की चोट के बारे में विस्तार से पता नहीं चल सका है लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन उन्हें पहले मैच में ब्रेक दे सकता है ताकि वह अगले दो मैचों के लिये उपलब्ध रहें। फिलहाल उनके खेलने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जुलाई और तीसरा मुकाबला 17 जुलाई को खेला जाना है।

Credit@IND vs eng odi

BCCI एक सूत्र के द्वारा पता चला है कि विराट कोहली को किस ने मैच के दौरान ग्रोइन की चोट लगी है। अभी यह पता नहीं चल सका है कि यह बल्लेबाजी के दौरान लगी या क्षेत्ररक्षण के दौरान। वह संभवत: कल का मैच नहीं खेल पाए। ऐसा भी ज्ञात हुआ है कि कोहली टीम बस में नॉटिंघम से लंदन नहीं आये हैं। इसके पीछे मेडिकल चेक अप एक वजह हो सकती है। सोमवार (11 जुलाई) को सिर्फ वनडे टीम के लिये चुने गए खिलाड़ियों शिखर धवन, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा ने वैकल्पिक अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया।

Credit@ विराट कोहली

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में नवंबर 2019 में आखिरी शतक लगाया था। उसके बाद उन्होंने कई अच्छी पारियां खेलीं लेकिन शतक नहीं बना पाए। इस साल उनकी फॉर्म और खराब हो गई है। उन्होंने 17 पारियों में करीब 26 की औसत से ही रन बनाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में फेल होने के बाद दूसरे और तीसरे टी-20 में भी उनका बल्ला शांत रहा। जिसकी वजह से उन्हें टीम से बाहर करने की भी मांग होने लगी है।

Credit@IND vs WI

भारतीय टीम को इंग्लैंड के बाद वेस्टइंडीज दौरे पर जाना है। वहां तीन मैचों की वनडे सीरीज से दौरे की शुरुआत होगी। विराट कोहली को इसमें आराम दिया गया है। वनडे में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 8 शतक दूर कोहली ने अगस्त 2019 के बाद इस फॉर्मेट में शतक नहीं जड़ा है।


Best Fantasy App GST & TDS Free
Vision11

Vision11

Play Now
Refer Code: MF100
HaaNaa Trade

HaaNaa Trade

Play Now
Refer Code: MF100
Fantafeat

Fantafeat

Play Now
Refer Code: MF100
MyMaster11

MyMaster11

Play Now
Refer Code: MF100

No team selected or invalid team data.