ENG vs IND 2nd T20: सीनियर खिलाड़ियों की वापसी से कैप्टन और कोच असमंजस में, आखिर कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

ENG vs IND 2nd T20

India vs England: दूसरे टी-20 मुकाबले में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हो गई है। ऐसे में असमंजस की स्थिति बन गई है कि किसी टीम में शामिल किया जाएगा और यह कहना काफी कठिन हो गया है कि भारतीय टीम कौन से खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरने वाली है। रोहित शर्मा का प्रदर्शन पिछले मुकाबले में बेहतरीन रहा। बात करें दीपक हुड्डा और ईशान किशन की, दोनों ही अपने बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। दूसरेT20 मुकाबले में सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली भी जुड़ने वाले हैं।

ENG vs IND 2nd T20

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच जारी 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार को एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। दूसरी तरफ विपक्षी टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति का हो गया है। इंग्लैंड टीम हर हाल में इस मुकाबले में जीत दर्ज करना चाहेगी। ऐसे में है मुकाबला बहुत ही रोमांचक होने वाला है। आइए जानते हैं कि कैप्टन रोहित शर्मा की अगुवाई में किस प्रकार की प्लेइंग इलेवन मैदान में उतर सकती हैं।

रोहित के साथ ईशान किशन या दीपक हुड्डा कर सकते हैं पारी का आगाज

ENG vs IND 2nd T20

दूसरे मुकाबले में विराट कोहली के जुड़ जाने से उनका तीसरे नंबर पर खेलना निश्चित लग रहा है। ऐसे में रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत के लिए इशान किशन या दीपक हुड्डा को उतारा जा सकता है। अब देखना यह काफी दिलचस्प हो गया है कि कैप्टन रोहित किशन के साथ मैदान में उतरते हैं या आयरलैंड दौरे पर शतक जड़ने वाले इनफॉर्म बल्लेबाज दीपक हुडा को प्लेइंग इलेवन में मौका देते हैं। दोनों ही खिलाड़ी अपने शानदार फॉर्म में चल रहे हैं ऐसे में दोनों को लेकर काफी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।


मध्यक्रम के लिए भी कई दावेदार

ENG vs IND 2nd T20

दूसरे टी-20 मुकाबले के लिए मध्यक्रम में भी कई खिलाड़ी अपना दावा ठोक रहे हैं। अगर रोहित शर्मा के साथ इशान किशन पारी का आगाज करते हैं तो तीसरे स्थान पर विराट कोहली और इनफॉर्म बल्लेबाज दीपक हुडा के बीच जंग रहेगी। इसके अलावा चौथे स्थान पर सूर्य कुमार यादव और पांचवे स्थान पर हार्दिक पांड्या का खेलना निश्चित है।

ENG vs IND 2nd T20

लेकिन छठे नंबर को लेकर ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक के बीच कांटे की टक्कर बनी हुई है। हाल ही में दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन शानदार रहा है दूसरी तरफ टेस्ट मुकाबले में ऋषभ पंत ने शतक और अर्धशतक जड़े हैं। इसके अलावा सातवें स्थान पर भी रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के बीच मामला फंसा हुआ है। हालांकि यहां जडेजा बाजी मारते हुए नजर आ रहे हैं।

जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी से किस गेंदबाज की होगी छुट्टी

ENG vs IND 2nd T20

दूसरे टी20 मुकाबले से स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। ऐसे में कैप्टन रोहित शर्मा बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल की पेस तिकड़ी के साथ मैदान में उतर सकते हैं। वहीं विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल को टीम में मौका मिल सकता है। दूसरे टी20 मुकाबले में पांचवें गेंदबाज की भरपाई पंड्या और जडेजा पूरी करते हुए नजर आएंगे।


दूसरे टी20 मुकाबले के लिए इस प्रकार हो सकती है भारतीय प्लेइंग इलेवन:

ENG vs IND 2nd T20

1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. ईशान किशन/दीपक हुडा 3. विराट कोहली 4. सूर्यकुमार यादव 5. हार्दिक पंड्या 6. ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर) 7. रविंद्र जडेजा/अक्षर पटेल, 8. हर्षल पटेल 9. भुवनेश्वर कुमार 10. जसप्रीत बुमराह 11. युजवेंद्र चहल.


MyFinal11 Pro Fantasy Guide