ENG vs IND: आइए जानते हैं दूसरे T20 मुकाबले में कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज

eng vs ind 2nd t20

ENG vs IND: शनिवार को भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। एजबेस्टन क्रिकेट मैदान में दोनों टीमें एक दूसरे के आमने सामने होंगी। गुरुवार को हुए पहले टी-20 मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड टीम को हराते हुए जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को 50 रनों की मात दी।

ENG vs IND 2nd T20

भारतीय टीम एजबेस्टन के मैदान में जीत के इरादे से उतरेगी क्योंकि भारतीय टीम हर हाल में सीरीज अपने नाम दर्ज करना चाहेगी। दूसरी तरफ इंग्लैंड टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो का होने वाला है। इस मुकाबले में जोस बटलर सीरीज को 1-1 से बराबरी करने का पूरा प्रयास करेंगे। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मुकाबला बहुत ही रोमांचक होने वाला है।

eng vs ind 2nd t20

अब भारतीय फैंस को बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में होने वाले दूसरे टी20 मैच का बेसब्री से इंतजार है। आइए जानते हैं कि इस मुकाबले में मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है और एजबेस्टन की पिच का रिकॉर्ड

मौसम रिपोर्ट

eng vs ind 2nd t20

इंग्लैंड और भारत के बीच एजबेस्टन में होने वाले इस मैच में बारिश की संभावना काफी कम है। शनिवार को बर्मिंघम का तापमान 23 से 11 डिग्री सेल्सियस होगा। खिलाड़ियों को गर्मी से काफी राहत होगी क्योंकि मौसम ठंडा रहने वाला है। हवा 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है। जबकि ह्यूमिडिटी 51 प्रतिशत होगी। वहीं बारिश होने की संभावना सिर्फ 20 प्रतिशत है। हालांकि शनिवार को बर्मिंघम शहर में बादल छाए रहेंगे।
क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी बात है कि यहां का मौसम मैच के अनुकूल ही रहने वाला है।

ENG vs IND एजबेस्टन की पिच रिपोर्ट

eng vs ind 2nd t20

एजबेस्टर की पिच नेचुरल सफेर्स है, जो बल्लेबाजों और बॉलर्स दोनों को सहायता प्रदान करती है। मैच के शुरुआती शरण के दौरान गेंदबाजों को कुछ स्पीड प्राप्त होती है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, पिच पर बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा। इस पिच पर औसत स्कोर 160 रन का रहा है। टॉस जीतने वाली टीम ने ज्यादातर बल्लेबाजी चुनी है।

हमने हाल ही में एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच एक धमाकेदार टेस्ट मैच देखने को मिला था। जहां ऋषभ पंत ने 111 गेंदों में 146 रनों की पारी खेली, जिसने भारत को 400+ के कुल स्कोर तक पहुंचाया। लेकिन, जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने आपने शतको के दम पर इंग्लैंड को जीत दिलाई।

eng vs ind 2nd t20

ठीक इसी प्रकार एजबेस्टन की पिच शनिवार को भी इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाले दूसरे T20I के दौरान बल्लेबाजों के लिए ही मददगार रहने वाली है। साथ ही इस मैदान की छोटी बाउंड्री के चलते बड़े-बड़े शॉट्स देखने की उम्मीद होगी। इस बीच गेंदबाजों के लिए कड़ी चुनौती होगी।


MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.