टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत एशिया के बाहर वनडे मैच की दूसरी पारी में शतक लगाने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं….
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को उसी की जमीन पर 2-1 से करारी शिकस्त दी है। इससे पहले भारतीय टीम ने T20 सीरीज में भी जीत दर्ज की थी वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार 17 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला गया जिसमें विकेटकीपर ऋषभ पंत का जलवा देखने को मिला।
ऋषभ पंत ने अपनी नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए इंग्लैंड टीम के छक्के छुड़ा दिए। उनकी बेहतरीन पारी की बदौलत भारतीय टीम 5 विकेट से जीत हासिल करने में सफल रही।
पंत एक बार फिर विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय विकेटकीपर साबित हुए हैं। इस शतक के साथ ही पंत ने पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी की
अभी तक विदेशी सरजमीं पर किसी वनडे मुकाबले में टारगेट चेंज करते हुए शतक लगाने का रिकॉर्ड सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी के नाम ही दर्ज था। धोनी के द्वारा यह शतक 7 जनवरी 2010 को बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हैं मीरपुर में लगाया गया था। लेकिन अब ऋषभ पंत ने उनके इस रिकॉर्ड में बराबरी कर ली है।
यदि एशिया के बाहर किसी वनडे मैच की दूसरी पारी में शतक लगाने की बात करें, तो पंत इस मामले में पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा विदेशी जमीन पर किसी वनडे मैच में चेज करते हुए भी ऋषभ पंत सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। धोनी ने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 101 रन बनाए थे। जबकि पंत ने अब नाबाद 125 रन जड़ दिए हैं।
एशिया के बाहर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज द्वारा शतक
राहुल द्रविड़ 145 रन SL टॉन्टन, 1999
केएल राहुल 112 रन NZ माउंट माउंगानूई, 2020
ऋषभ पंत 125* रन ENG मैनचेस्टर, 2022
इस पारी के साथ पंत ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए। वह एशिया के बाहर वनडे में शतक लगाने वाले तीसरे नियमित या अनियमित विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। पंत से पहले राहुल द्रविड़ 1999 में और केएल राहुल 2020 में ऐसा कर चुके हैं। द्रविड़ ने 1999 में टॉन्टन में श्रीलंका के खिलाफ 145 रन की पारी खेली थी। वहीं, राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट माउंगानूई में 112 रन की पारी खेली थी। ऋषभ इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर हैं।
पंत ने विदेशी जमीन पर भी एक खास उपलब्धि हासिल की। वह तीनों फॉर्मेट में भारत की ओर से विदेशी जमीन पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। भारत से बाहर टेस्ट में पंत ने 159 नाबाद रन की पारी खेली थी। वहीं, विदेशी जमीन पर वनडे में पंत ने नाबाद 125 रन बनाए। इसके अलावा अवे टी-20 में पंत ने नाबाद 65 रन बनाए हैं। जो कि विदेशी जमीन पर किसी भी विकेटकीपर बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है।
विदेशी जमीन पर भारतीय विकेटकीपर का सबसे बड़ा स्कोर
टेस्ट ऋषभ पंत 159* रन
वनडे ऋषभ पंत 125* रन
टी-20 ऋषभ पंत 65* रन
विदेश में वनडे की दूसरी पारी में शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर
एमएस धोनी – एक शतक (7 जुलाई 2010) बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर में
ऋषभ पंत – एक शतक (17 जुलाई 2022) इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में
विदेश में सबसे घातक भारतीय विकेटकीपर
विदेशी सरजमीं पर सबसे अधिक शतक लगाने वाले विकेटकीपर की बात की जाए तो इस मामले में ऋषभ पंत नंबर वन पायदान पर स्थापित है। उन्होंने अब तक विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा 5 शतक लगाए हैं। उनके आसपास भी कोई नहीं है। दूसरे नंबर पर धोनी का ही नाम है, जिन्होंने 2 शतक लगाए थे।
विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली भारतीय विकेटकीपर
ऋषभ पंत – 5 शतक
एमएस धोनी – 2 शतक
विजय मांजरेकर – 1 शतक
केएल राहुल – 1 शतक
अजय रत्रा – 1 शतक
ऋद्धिमान साहा – 1 शतक