ENG vs IND 3rd ODI: ऋषभ पंत का धमाकेदार शतक, भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर एकदिवसीय श्रंखला को अपने नाम किया

Eng vs Ind 3rd ODI

Eng vs Ind 3rd ODI इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में नाबाद 125 रन की पारी खेल ऋषभ पंत ने भारत को सीरीज का चैंपियन बनाया। 260 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 42.1 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल की और सीरीज 2-1 से जीती।


मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच खेला गया। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को चुना। हार्दिक पांड्या और युजवेंद्र चहल की शानदार गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की पूरी टीम 45.5 ओवर में महज 259 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 260 रनों का लक्ष्य रखा।

Eng vs Ind 3rd ODI

ऋषभ पंत की शतकीय पारी और हार्दिक पांड्या के आलराउंडर प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने 5 विकेट से 42.1 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। हाल ही में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ T20 में सीरीज में जीत दर्ज की थी। अब तीसरे वनडे में भी जीत के साथ भारत ने मेजबान टीम को 2-1 से शिकस्त देते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। रोहित शर्मा भारत के पहले ऐसे कप्तान बन गए जिन्होंने इंग्लैंड में टी-20 और वनडे सीरीज दोनों ही जीते।

भारत की पारी की शुरुआत खराब रही।

ENG vs IND

ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन को टापली ने एक रन के स्कोर पर जेसन राय के हाथों कैच करवाकर पवेलियन को लौटा दिया। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टॉपली के दूसरे शिकार बने। रोहित शर्मा 17 रन पर पवेलियन लौट गए। टापली ने कोहली के तौर पर तीसरा विकेट लिया और उन्हें 17 रन के स्कोर पर जोस बटलर के हाथों कैच करवा दिया। सूर्यकुमार यादव को क्रेग ओवर्टन ने 16 रन पर बटलर के हाथों कैच आउट करवा दिया।

Eng vs Ind 3rd ODI

भारतीय टीम की लड़खड़ाती पारी को हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत ने संभाला। हार्दिक पांड्या ने 42 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके ठीक बाद ऋषभ पंत ने भी 71 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। हार्दिक पांड्या ने 55 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 71 रन की पारी खेली और कार्स की गेंद पर आउट हुए। ऋषभ पंत ने 106 गेंदों पर अपना शतक जमाया। यह उनके वनडे करियर का पहला शतक रहा। ऋषभ पंत ने इस मैच में नाबाद 125 रन की पारी खेली जबकि जडेजा 7 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से टापली ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

Eng vs Ind 3rd ODI

मोहम्मद सिराज ने अपने पहले और पारी के दूसरे ओवर में इंग्लैंड टीम के दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।जिसमें जॉनी बेयरस्टो और जो रूट को (0 ) पर आउट करवा भारतीय टीम को एक बड़ी सफलता दिलाई।तीसरे विकेट के लिए राय और स्टोक्स ने जरूर 54 रन जोड़े लेकिन राय 41 रन के स्कोर पर हार्दिक पांड्या की गेंद पर पंत को कैच थमा बैठे। पांड्या ने 14वें ओवर में इंग्लैंड को चौथा झटका दिया जब उन्होंने 27 रन के निजी स्कोर पर स्टोक्स को पवेलियन भेजा। रवींद्र जडेजा ने मोइन अली को 34 रन के स्कोर पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच करवाया।

चहल

65 गेंद खेलने के बाद 3 चौके और 2 छक्के की मदद से कप्तान बटलर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। लिविंग्सन को जडेजा के हाथों 27 रन पर पांड्या ने कैच करवाया। इसके बाद 60 रन बनाकर खेल रहे कप्तान को भी उन्होंने जडेजा के शानदार कैच पर वापस जाने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद 18 रन पर डेविड विली, 32 रन पर ओवरटन और फिर शून्य पर टाप ली को चहल ने अपनी फिरकी में फंसाया।

भारत की तरफ से हार्दिक सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करते हुए 7 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट चटकाए। चहल ने तीन बल्लेबाजों को आउट किया। सिराज ने 2 तो वहीं जडेजा ने एक विकेट हासिल किया।


Best Fantasy App GST & TDS Free
Vision11

Vision11

Play Now
Refer Code: MF100
HaaNaa Trade

HaaNaa Trade

Play Now
Refer Code: MF100
Fantafeat

Fantafeat

Play Now
Refer Code: MF100
MyMaster11

MyMaster11

Play Now
Refer Code: MF100

No team selected or invalid team data.