ENG vs IND 3rd T20: तीसरे टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम आजमा सकती है अपनी बेंच स्ट्रेंथ

ENG vs IND 3rd T20: टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

ENG vs IND: नाटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में खेले जाने वाले इस मैच को जीत भारत इंग्लैंड को क्लीन स्वीप करना चाहेगी। मुकाबले में 2-0 की बढ़त के बावजूद भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने के लिए बदलाव कर सकती है।

ENG vs IND 3rd T20

सीरीज में दो मुकाबलों की जीत में बाद भी भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में काफी बदलाव हो सकते हैं। क्योंकि भारतीय टीम के पास काफी विकल्प मौजूद है जिन्हें आजमाया जा सकता है। इस पारी में विराट कोहली की स्थान पर लगातार उनके खराब प्रदर्शन के कारण काले बादल मंडरा रहे हैं।

ENG vs IND 3rd T20: टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

इस मुकाबले में हमें ईशान किशन खेलते हुए नजर आ सकते हैं क्योंकि विराट कोहली के खराब प्रदर्शन की बदौलत दीपक हुड्डा या ईशान किशन को टीम में शामिल किया जा सकता है। आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के नजरिए से देखा जाए तो भारतीय टीम के लिए अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने के लिए यह एक बेहतरीन अवसर है।

ENG vs IND 3rd T20: टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

साल के अंत में T20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। ऐसे में भारतीय टीम अपने स्क्वाड में बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल करना चाहेंगे। ऐसे में बेंच स्ट्रेंथ को भी आजमाया जा सकता है। पहले ही मैच में 2-0 की अजय बढ़त के बाद ये मुकाबला महज एक औपचारिकता रह गया है ऐसे में बेंच स्ट्रेंथ के खिलाड़ियों को मौका देना एक बेहतरीन निर्णय हो सकता है।
ऐसे में युवा तेज गेंदबाज आवेश खान और फिरकी गेंदबाज रवि बिश्नोई को इस मैच के लिए प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है।

ENG vs IND 3rd T20: टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

लेकिन कौन से खिलाड़ी की जगह नहीं टीम में मौका दिया जा सकता है यह असमंजस की स्थिति है। टीम के गेंदबाजों पर नजर डाली जाए तो भुवनेश्वर कुमार अपनी बेहतरीन फॉर्म में है। ऐसे में भारतीय टीम में उनका शामिल होना निश्चित रूप से तय है। जसप्रीत बुमराह को पहले मैच में आराम दिया गया था ऐसे में तीसरे मैच में उन को शामिल किया जा सकता है। हर्षल पटेल पर नजरें टिकी हुई है क्योंकि उनका प्रदर्शन ठीक-ठाक रहा है। ऐसे में आखिरी मुकाबले में आगे स्थान को मौका दिया जा सकता है। फिरकी गेंदबाजों की बात करें तो यूज़वेंद्र चहल का प्रदर्शन भी शानदार रहा है।
रविंद्र जडेजा थोड़े महंगे साबित हुए लेकिन उन्हें टेस्ट मैच में आराम दिया गया था। ऐसे में यजुवेंद्र चहल बिश्नोई के लिए जगह बना सकते हैं।


संभावित प्‍लेइंग 11

Eng vs Ind 3rd T20

भारत- रोहित शर्मा (कप्‍तान), विराट कोहली/दीपक हुड्डा /ईशान किशन, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्‍वर कुमार, आवेश खान, रवि बिश्नोई और जसप्रीत बुमराह।

इंग्‍लैंड – जोस बटलर (कप्‍तान), जेसन रॉय, डेविड मलान, लियाम लिविंगस्‍टोन, हैरी ब्रूक, मोइन अली, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, टायमल मिल्‍स, रिचर्ड ग्लीसन और मैट पार्किंसन।


MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.