ENG vs IND एक बार फिर चली “सर रविंद्र जडेजा की तलवार, जड़ा अपने करियर का तीसरा शतक

रविंद्र जडेजा के शानदार शतक के पूरा करते ही जुड़ी नई उपलब्धि

Credit@ENG vs IND


ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में आज पारी के दूसरे दिन अपना शतक जड़ा। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक रविंद्र जडेजा 83 रन बनाकर नाबाद थे। यह जडेजा के करियर का तीसरा टेस्ट और इंग्लैंड के खिलाफ पहला शतक है। जडेजा ने 183 गेंदों में अपना शतक पूरा किया है। टीम इंडिया ने 350 से अधिक का स्कोर बना लिया है। समाचार लिखे जाने तक 80 ओवर में 8 विकेट पर 371 रन बना लिए हैं। जडेजा 100 और जसप्रीत बुमराह 0 रन बनाकर खेल रहे हैं।

Credit@ENG vs IND

इस बारे में जडेजा के शतक लगाते ही भारतीय टीम के लिए एक अनोखी उपलब्धि भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास में जुड़ गई। ऐसा करते ही तीसरी बार एक ही पारी में दो बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाजों ने शतक लगाए। यह केवल तीसरा मौका है जब किसी टेस्ट की एक पारी में ही भारत के लिए दो बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने शतक लगाए हैं। मुकाबले में जडेजा से पहले दिन ऋषभ पंत ने भी आक्रामक पारी खेलते हुए शतक जड़ा था। पंत पहले दिन 146 रनों की पारी खेलकर आउट हुए थे।

Credit@ENG vs IND

इंग्लैंड में जडेजा ने अपने 500 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं। इंग्लैंड में 11 टेस्ट मैचों में जडेजा ने 30 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं और अब तक चार बार 50 से अधिक रनों की पारी खेल चुके हैं। इससे पहले इंग्लैंड में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 86 का था जो उन्होंने 2018 में बनाया था। 2021 सीरीज में जडेजा का यह दूसरा 50 से अधिक रनों का स्कोर है।

एक कैलेंडर ईयर में सातवें नंबर पर दो शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज

Credit@ENG vs IND

जडेजा ने इस कैलेंडर ईयर में अपना दूसरा टेस्ट शतक लगाया है। इस साल की शुरुआत में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के पहले मैच में नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी। वह सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए एक कैलेंडर ईयर में दो शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बने हैं।1986 में कपिल देव, 2009 में एमएस धोनी और 2010 में हरभजन सिंह ऐसा कर चुके हैं।

सातवें नंबर पर शतक लगाने वाले बल्लेबाज

1. कपिल देव 1986

2. एम एस धोनी 2009

3. हरभजन सिंह 2010

4. रविंद्र जडेजा 2022