आक्रामक शतक जड़ने के बाद ऋषभ पंत का बयान

बर्मिंघम के एजबेस्टन में शुक्रवार को शुरू हुए अधूर रह गए भारत-इंग्लैंड पांचवें व अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने धमाकेदार शतक जड़ा। इस शतक के बाद ऋषभ पंत ने क्या कुछ कहा, यहां जानिए।

Credit@ENG vs IND

भारत-इंग्लैंड पांचवें टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक बार फिर दुनिया को हैरान भी किया और दिल भी जीते। ऋषभ पंत ने मैच के पहले दिन शानदार रिकॉर्डतोड़ शतक जड़ते हुए 146 रन बनाए और टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला। इस शानदार पारी के बाद ऋषभ पंत ने अपने बयान के जरिए भी हुंकार भरी और अपनी रणनीति का खुलासा भी किया।

Credit@ENG vs IND

इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में ऋषभ पंत का धमाका देखने को मिला है। पंत ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए शानदार शतक जड़ दिया। पंत ने शतक बनाने के लिए महज 89 गेंदें ली और 15 चौका और एक छक्का लगाया। ऋषभ पंत के टेस्ट करियर का यह पांचवां शतक रहा।

ऋषभ पंत आखिरकार 146 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए। पंत को जो रूट ने जैक क्राउली के हाथों कैच आउट कराया।पंत ने 111 गेंदों की पारी में 20 चौके और चार छक्के लगाए।

ऋषभ पंत ने अपनी इस शानदार सेंचुरी के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वो हर मैच में अपना 100 प्रतिशत देते हैं। उन्होंने कहा: टेस्ट क्रिकेट में डिफेंस पर ध्यान देना महत्वपूर्ण है। अच्छी गेंद को सम्मान देना और खराब गेंद को हिट करना भी उतना ही अहम है। उन्होंने यह भी महसूस किया: इंग्लैंड में (अर्थात अंग्रेजी परिस्थितियों में) एक गेंदबाज की लेंथ को बिगाड़ना महत्वपूर्ण है।

Credit@ENG vs IND

जब रवींद्र जडेजा ने संकट में क्रीज पर उनका साथ दिया, तो उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि दोनों ने एक दूसरे से साझेदारी का प्रयास करने की बात कही। इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ छठे विकेट के लिए 222 रन की रिकॉर्डतोड़ पार्टनरशिप को अंजाम दिया।

Credit@ENG vs IND

कल खेल खत्म होने तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 338 रन बना लिए। भारत के लिए शुरुआती दौर बिल्कुल भी सही नहीं रहा एक-एक करके भारत के विकेट गिरते रहे। 5 विकेट के नुकसान पर भारतीय टीम ने 100 का आंकड़ा भी पार नहीं किया था। उसके बाद ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने पारी को संभालते हुए 222 रनों की शानदार साझेदारी की। इस प्रकार उन्होंने भारतीय टीम को एक मजबूत अवस्था में पहुंचाया


कोच द्रविड़ ने क्या कहा था

Credit@ENG vs IND

ऋषभ पंत ने ये भी बताया कि कि टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने उनसे कहा- बॉल के अनुसार खेलो। ऋषभ पंत की शानदार सेंचुरी पूरी होने के बाद ड्रेसिंग रूम में मौजूद राहुल द्रविड़ के जोरदार जश्न ने भी काफी कुछ बयां किया कि वो कितना खुश थे।