रोहित शर्मा की वापसी के साथ, इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे टीम की घोषणा

Credit@Eng vs Ind

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम को 3 वनडे और 3 टी-20 खेलने हैं। इसके लिए BCCI ने टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। टी-20 के लिए दो टीमों का ऐलान किया गया है। टी-20 सीरीज के लिए दो अलग अलग टीम की घोषणा की गई है। टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी और वह टी20 सीरीज के तीनों मुकाबले में खेलेंगे। विराट कोहली समेत इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को पहले टी-20 मुकाबले से बाहर रखा गया है।

Credit@Eng vs Ind

भारत को इंग्लैंड के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच के बाद टी20 और वनडे मैचों की सीरीज में खेलना है। टी20 सीरीज के लिए दो अलग अलग टीम की घोषणा की गई है। टीम के कप्तान की बागडोर रोहित शर्मा संभालेंगे। कोविड-19 के कारण रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ नहीं खेल पाये। अब वह टी-20 सीरीज के तीनों मुकाबले में खेलेंगे।

Credit@Eng vs Ind

गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के टी-20 और वनडे टीम की घोषणा चयनकर्ताओं के द्वारा की गयी। कोरोना संक्रमित होने की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से बाहर हुए रोहित शर्मा टी-20 टीम की कप्तानी करेंगे। पहले मैच में आयरलैंड दौरे पर गई टीम के लगभग सभी खिलाड़ी को रखा गया है। दूसरे और तीसरे टी-20 के लिए विराट कोहली, रिषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है। वहीं वनडे टीम की बात करें तो शिखर धवन अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं और हार्दिक की वापसी हुई है।

भारत को 7 जुलाई को पहला टी-20 मैच खेलना है। इसके बाद 9 और फिर 10 जुलाई को दूसरी और तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। वनडे सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई को खेला जाना है। 14 और 17 जुलाई को दोनों टीमों के बीच दूसरा और फिर तीसरा मुकाबला होगा।

Credit@ BCCI



पहले टी-20 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा, इशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

दूसरे और तीसरे टी-20 की टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, रिषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिखर धवन, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह


MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.