ENG vs SA ODI: बेन स्टोक्स अपने आखिरी वनडे मैच को नहीं बदल पाए खूबसूरत लम्हों में, पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 62 रन से हराया

बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स अपने आखिरी वनडे मुकाबले में अपने प्रदर्शन से कोई रंग नहीं जमा पाए। इस मैच में उन्होंने केवल 5 रन लिए और गेंदबाजी में उन्हें कोई विकेट हासिल नहीं हुआ। सोमवार को बेन स्टोक्स के द्वारा संन्यास की घोषणा कर दी गई थी।

बेन स्टोक्स

सोमवार शाम इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने वनडे के व्यस्त कार्यक्रमों का हवाला देकर व्हाइट बाल के इस फार्मेट से संन्यास का ऐलान कर सबको हैरत में डाल दिया था। उन्होंने इसके पीछे की वजह क्रिकेट की अति बताई है। उन्होंने कहा डरहम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे उनके करियर का आखिरी वनडे मैच होगा। मंगलवार को जोश बटलर की अगुवाई में उतरी इंग्लैंड टीम कोई धमाल नहीं मचा पाई। इन लम्हों को ना तो बेन स्टोक्स भुना पाए ना ही टीम कोई खास प्रदर्शन कर बेन स्टोक्स के लिए वनडे मैच को खास बना पाई।

बेन स्टोक्स के आखिरी वनडे मुकाबले में ना तो उनकी गेंद ही चली और ना उनका बल्ला धमाल मचा पाया। इस इस मैच में वह कोई यादगार लम्हा नहीं बना पाए जो उनके आखिरी मैच से जुड़ा रहे। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही उन्हें निराशा का सामना करना पड़ा। पहले उनकी गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने अपने आखिरी वनडे मैच में केवल 5 ओवर की गेंदबाजी की और कोई भी विकेट नहीं ले पाए। उन्होंने 5 ओवर की गेंदबाजी में 8.80 की इकोनामी से 44 रन लुटाए।



An inspiration. A legend. A champion.

Thank you for everything, @benstokes38 ❤️ pic.twitter.com/OD1gc5OnxD

— England Cricket (@englandcricket) July 19, 2022



334 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी इंग्लैंड टीम जेसन राय और जॉनी बेयरस्टो ने अच्छी शुरूआत दिलाई। बाद की पारी में अच्छी बल्लेबाजी दिखाने की जरूरत थी लेकिन बेन स्टोक्स यहां भी कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और 11 गेंदों पर 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें एडेन मार्करम की गेंदबाजी के दौरान LBW करार दिया गया।

बेन स्टोक्स

इसी के साथ इंग्लैंड के लीजेंड का वनडे करियर खत्म हुआ। इस मैच के साथ ही इंग्लैंड के सबसे सफल आलराउंडर में से एक बेन स्टोक्स का वनडे करियर खत्म हो गया। उनके वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 105 वनडे मैचों में 2,924 रन बनाए। वर्ल्ड कप 2019 में उनके द्वारा खेली गई 82 रनों की पारी हमेशा यादगार रहेगी जिसके दम पर इंग्लैंड ने अपना पहला वर्ल्ड कप जीता था।

MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.