PAK vs ENG: पाकिस्तान पहुंचते ही इंग्लैंड की टीम ने दिखाई दरियादिली, बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया

इंग्लैंड टीम के कप्तान जॉस बटलर ने कहा कि मुश्किल हालात से गुजर रहे पाकिस्तान के लोग बाढ़ का सामना कर रहे हैं। बाढ़ ने उन पर इस कदर कहर ढाया हुआ है जिसकी छाती पूर्ति के लिए हम कुछ सहायता कर रहे हैं। उन्होंने कहा एक टीम के रूप में हम कुछ रकम दान कर रहे हैं। इतनी ही रकम बोर्ड (इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड) भी देगा।


17 साल के बाद इंग्लैंड टीम पाकिस्तान के दौरे पर पहुंची है। टीम के कप्तान जॉस बटलर ने कहा कि 7 मैचों की इस T20 सीरीज से देश में आई विनाशकारी बाढ़ से पीड़ित लोगों के उत्साह में कुछ बढ़ावा होगा। यह मैच लोगों के जीवन में एक नई उम्मीद जगाने में कारगर होंगे। इंग्लैंड टीम अगले सप्ताह पाकिस्तान के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 विश्व कप में भाग लेगी। T20 विश्व कप के लिए आज से यह सीरीज दोनों ही देशों के लिए एक अहम भूमिका रखती है।

बटलर ने कहा,

जोस बटलर

‘यह मुश्किल समय है कि पाकिस्तान के लोग बाढ़ का सामना कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘एक टीम के रूप में हम कुछ रकम दान कर रहे हैं। इतनी ही रकम बोर्ड (इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड) भी देगा। यह जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए एक छोटा सा प्रयास है। उम्मीद है कि हम रोमांचक क्रिकेट खेल कर लोगों का उत्साह बढ़ा सकेंगे।’

बटलर समेत इंग्लैंड के ज्यादातर खिलाड़ी पहली बार पाकिस्तान का दौरा कर रहे हैं। टीम में वापसी करने वाले एलेक्स हेल्स, मोइन अली और लियाम डॉसन ने हालांकि पाकिस्तान सुपर लीग में भाग लिया है।



बेन स्टोक्स, क्रिस जॉर्डन और लियाम लिविंगस्टोन इस दौरे में टीम का हिस्सा नहीं है लेकिन ये खिलाड़ी इंग्लैंड की टी20 विश्व कप टीम में अपनी भागीदारी करेंगे। इंग्लैंड की टीम 20 से 25 सितंबर तक कराची में 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलेगी। बाकी के बचे हुए 3 मैच लाहौर में 28 सितंबर से दो अक्टूबर तक खेले जायेंगे। आखिरी बार इंग्लैंड टीम के द्वारा 2005 में पाकिस्तान का दौरा किया गया था। उस दौरे के दौरान इंग्लैंड टीम ने तीन टेस्ट और पांच वनडे मैचों की सीरीज पाकिस्तान के खिलाफ खेली थी जिसमें इंग्लैंड टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान ने इंग्लैंड को टेस्ट में 2-0 से मात दी थी जबकि वनडे में 3-2 से हराया था।

हालांकि अब एक लंबा समय बीत चुका है। 17 सालों में दोनों ही टीमों में काफी बदलाव आ चुका है। टी20 में इंग्लैंड की टीम ने अपने शानदार फॉर्म में है। इसलिए अब पाकिस्तान के लिए इंग्लैंड टीम को हराना इतना आसान नहीं रहने वाला है। इसके अलावा पाकिस्तानी टीम का एशिया कप के फाइनल में मिली हार के बाद से मनोबल काफी गिर गया है। इसके अलावा टीम के कुछ खिलाड़ी खराब फॉर्म और चोट से भी जूझ रहे हैं, जिससे उनकी परेशानी और अधिक बढ़ गई है।


Best Fantasy App GST & TDS Free
Vision11

Vision11

Play Now
Refer Code: MF100
HaaNaa Trade

HaaNaa Trade

Play Now
Refer Code: MF100
Fantafeat

Fantafeat

Play Now
Refer Code: MF100
MyMaster11

MyMaster11

Play Now
Refer Code: MF100

No team selected or invalid team data.