ENG vs IND 1st ODI: ओवल में होगी बल्लेबाजों की चांदी या फिर गेंदबाज उड़ाएंगे छक्के, जानें पिच रिकॉर्ड और मौसम का मिजाज

eng vs ind

India vs England, 1st ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 की सीरीज के बाद इतने ही मुकाबलों की वनडे सीरीज का आज मंगलवार से आगाज होने जा रहा है। पहला मुकाबला केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। जानते हैं।

Credit@ विराट कोहली

इंग्लैंड को T20 सीरीज में मात देने के बाद भारतीय टीम की नजर अब वनडे सीरीज में भी वही प्रदर्शन दोहराने की रहेगी। दोनों देशों के बीच आज मंगलवार (12 जुलाई) से 3 वनडे की सीरीज का आगाज हो रहा है। पहला मुकाबला केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। इस मैच से पहले, टीम इंडिया की परेशानी बढ़ाने वाली एक खबर सामने आ रही है। विराट कोहली चोटिल हो गए हैं और उनके पहले वनडे में खेलने पर संदेह है।

Credit@ENG vs IND

वहीं, इंग्लिश टीम में जो रूट और बेन स्टोक्स जैसे मजबूत खिलाड़ियों की वापसी होगी। इस मुकाबले के दौरान पिच और मौसम का मिजाज कैसा होगा आइए जानते हैं।


IND vs ENG रिकॉर्ड:

ENG vs IND ODI

भारत और इंग्लैंड 103 एकदिवसीय मैचों में भिड़ चुके हैं, जहां भारत ने 55 बार इंग्लैंड को धुल चटाई है। इंग्लैंड 43 मौकों पर विजयी हुआ जिसमें 2 मैच ड्रॉ रहे और 3 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है। दोनों टीमें इंग्लैंड में 38 बार वनडे इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं। मेजबान टीम के पास भारत के खिलाफ 22 मैच जीतने का बेहतर रिकॉर्ड है, वहीं भारत ने इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ 16 जीत हासिल की है।

पिच रिपोर्ट:

eng vs ind odi

आमतौर पर केनिंग्टन ओवल मैदान की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी होती है। हालांकि, मैच से एक दिन पहले पिच पर घास की हल्की परत नजर आई थी। लेकिन, जिस तरह का मौसम अभी यहां है, उसमें पिच से तेज गेंदबाजों को बहुत ज्यादा मदद मिले, ऐसा लगता नहीं है। ओवल में फिलहाल, हीटवेव चल रही है और तापमान 30 डिग्री के आस-पास है। मैच के दौरान बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, स्पिन गेंदबाजों को पिच से मदद मिल सकती है।

ओवल में रन चेज करने वाली टीम भारी पड़ती है

eng vs ind odi

इस मैदान पर अब तक कुल 75 वनडे खेले गए हैं। इसमें से 30 में पहले बल्लेबाजी और 41 में रन चेज करने वाली टीम को जीत मिली है। यानी रन चेज करने वाली टीम ज्यादा मुकाबले जीती है। इससे पता लगता है कि यह पिच बल्लेबाजी के लिए कितनी अच्छी है। इस मैदान पर न्यूजीलैंड ने सबसे बड़ा स्कोर बनाया है। कीवी टीम ने 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 398 रन बनाए थे।


कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

ENG-VS-IND-1ST-T20

इंग्लैंड और भारत के बीच खेले ओवल में खेले जाने वाले पहले वनडे में अगर हम मौसम की बात करें तो दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे। लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। मंगलवार को लंदन का तापमान 20 से 31 डिग्री के बीच रहेगा। ह्यूमिडिटी करीब 40 फीसदी होगी जबकि हवा 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।


MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.