ENG vs IND 1st ODI: भारतीय टीम द ओवल में खेले जाने वाले पहले वनडे मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम इंग्लैंड के मैदान में जीत के इरादे से उतरेगी। कैप्टन रोहित शर्मा की मंशा रहेगी कि वो टी-20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज पर भी अपना कब्जा जमाएं। पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम किस मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतर सकती हैं।
इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टीम ने T20 सीरीज में मेजबान टीम को 2-1 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। इस सीरीज में जीत के बाद भारतीय टीम वनडे मुकाबले में भी जीत दर्ज करना चाहेगी। सीरीज के सफलतापूर्वक समाप्ति के बाद आज मंगलवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है। सीरीज के पहले मुकाबले के लिए दोनों टीम में लंदन स्थित द ओवल मैदान में आमने-सामने होंगी। रोहित शर्मा की अगुवाई में किस प्रकार की प्लेइंग इलेवन मैदान में उतर सकती है आइए जाने की कोशिश करते हैं।
धवन और रोहित की जोड़ी कर सकती है पारी का आगाज
36 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन को T20 इंटरनेशनल में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है लेकिन अभी वह वनडे के एक मंझे हुए खिलाड़ी है। उनके निरंतरता का पता इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने देश के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में 149 मैच खेलते हुए 146 पारियों में 45.5 की औसत से 6284 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 17 शतक और 35 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं। धवन के अलावा दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा का खेला जाना निश्चित है। हालांकि रोहित शर्मा T20 में बड़ी का पारी खेलने में कामयाब नहीं हो पाई थे।
मध्यक्रम के दावेदार:
पहले वनडे मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ मध्यक्रम की जिम्मेदारी निभाते हुए पूर्व कप्तान विराट कोहली सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत को देखा जा सकता है। T20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव का आक्रामक प्रदर्शन देखने को मिला था। हालांकि कोहली का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है तथा इस मैच से पहले उनके चोटिल होने की खबरें भी सामने आ रही हैं जिसके चलते उनके खेलने पर संदेह है परंतु अगर वे खेलते हैं तो टीम को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।
वह पिछले करीब दो साल से मैदान में रनों के लिए जूझ रहे हैं। इसके अलावा टी20 सीरीज में ऋषभ पंत भी कुछ खास प्रदर्शन दिखाने में कामयाब नहीं रहे। दरअसल टी20 सीरीज के आखिरी दो मुकाबले में वो बतौर सलामी बल्लेबाज मैदान में उतरे थे, लेकिन वह यहां नए क्रम पर बुरी तरह से फ्लॉप हुए थे। पिछले मुकाबले में ऋषभ पंत के प्रदर्शन को देखते हुए शायद हमें पारी की शुरुआत के लिए मैदान में नहीं उतारा जाए।
ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आ सकते हैं हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा
हाल ही में दोनों के जबरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए उनका टीम में शामिल होना निश्चित रूप से तय है। हार्दिक पांड्या T20 सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों की साथ लय में नजर आए थे। वहीं जडेजा ने भी टी20 सीरीज में अपनी चमक बिखेरी थी लेकिन गेंद में उनका सिक्का फिलहाल नहीं चल पा रहा है। दूसरे एवं तीसरे टी20 मुकाबले में वह काफी महंगे साबित हुए थे।
गेंदबाजी के दावेदार :
कैप्टन रोहित शर्मा पहले वनडे मुकाबले में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह की पेस तिकड़ी के साथ मैदान में उतर सकते हैं। टेस्ट और टी-20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसके अलावा वनडे मुकाबले में मोहम्मद शमी और युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह नजर आ सकते हैं। अर्शदीप में टी-20 मुकाबले में अपना जलवा बिखेरा है। इसके अलावा विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर युजवेंद्र चहल का खेलना कंफर्म नजर आ रहा है।
पहले वनडे मुकाबले के लिए इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम:
शिखर धवन, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल.