रोहित शर्मा के बल्ले का जादू चला तो, अंग्रेजों की हार तय

Credit@ WTC

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर है। बर्मिंघम में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलना है। भारतीय टीम को यहां पर पिछले साल हुई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का एक बचा हुआ मुकाबला खेलना है। उस समय कोरोना के चलते अंतिम मुकाबला नहीं हो पाया था और उसे बाद में कराने का फैसला किया गया था। अब इस मुकाबले को कराने का फैसला लिया गया है।इसकी शुरुआत 1 जुलाई से होगी। टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है और इस मैच को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अपना दावा मजबूत करना चाहेगी। दूसरी तरफ इंग्लैंड टीम चाहेगी कि किसी तरह यह मैच ड्रा हो जाए।

Credit@ BCCI

टीम इंडिया को इस टेस्ट मैच में कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में जीत दर्ज करनी होगी। पिछले साल अगस्त में जब इस टेस्ट सीरीज की शुरुआत की गई थी तो उस समय कप्तान रोहित शर्मा नहीं बल्कि विराट कोहली थे। अब टीम इंडिया की कप्तानी का कार्यभार रोहित शर्मा को सौंपा गया है और उन पर टीम को जिताने का दबाव रहेगा। रोहित शर्मा को बड़े मैच का खिलाड़ी माना जाता है। इन बड़े मुकाबलों में वह एक अहम भूमिका निभाते नजर आते हैं। पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया में और अब की टीम में काफी परिवर्तन हो चुका है। भारतीय टीम में अब कई युवा चेहरे शामिल हो चुके हैं।

Credit@BCCI

रोहित शर्मा का इंग्लैंड का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है। उनके पुराने रिकॉर्ड को देखते हुए इंग्लैंड के गेंदबाज उनकी इस पारी को भूल नहीं पाए होंगे। पिछले साल ही उन्होंने ओवल टेस्ट (चौथे टेस्ट) में जेम्स एंडरसन, ओली रॉबिन्सन, क्रिस वोक्स, क्रेग ओवरटन जैसे गेंदबाजों की जमकर धुनाई की थी और शानदार शतक लगाया था। हालांकि, उस सीरीज में स्टोक्स नहीं खेल रहे थे, क्योंकि तब उन्होंने अनिश्चितकालीन ब्रेक ले रखा था। तब जो रूट टीम के कप्तान थे, लेकिन अब स्टोक्स यह दारोमदार संभाल रहे हैं और उनके लिए रोहित के बल्ले पर अंकुश लगाना बहुत मुश्किल हो सकता है।

Credit@WTC

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच 2014 में खेला था उस मुकाबले में वह ज्यादा रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाए थे यह मुकाबला साउथेंप्टन के मैदान में खेला गया था। रोहित शर्मा उस समय दोनों पारियों को मिलाकर कुल 28 रन ही बना पाए थे। हालांकि, इसके बाद उन्होंने इस टीम के खिलाफ रिकॉर्ड सुधारना शुरू किया। रोहित के बल्ले से इंग्लैंड के खिलाफ पहला शतक फरवरी 2021 में निकला। तब चेन्नई टेस्ट की पहली पारी में रोहित ने ओपनिंग करते हुए 161 रन की पारी खेली थी। 231 गेंदों की अपनी पारी में रोहित ने 18 चौके और दो छक्के जड़े। टीम इंडिया ने इस मैच में इंग्लैंड को 317 रन से हराया था।

Credit@BCCI

पिछले साल टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए रोहित शर्मा टीम के लिए अपनी अहम भूमिका को साबित कर चुके हैं। उन्होंने ओवल टेस्ट की पहली पारी में सिर्फ 11 रन बनाए। लेकिन दूसरी पारी में उनके बल्ले ने खूब रन बरसाए। हिटमैन ने 256 गेंदों में 127 रन की पारी खेली थी। इसमें 14 चौके और एक छक्का शामिल है। टीम इंडिया ने यह मैच 157 रन से जीता था। रोहित इस टेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए।

इस सीरीज में जो रूट के बाद रोहित शर्मा दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।


रूट ने अब तक इस सीरीज में चार टेस्ट की सात पारियों में 94.00 की औसत से 564 रन बनाए हैं। इसमें तीन शतक और एक अर्धशतक शामिल है। वहीं, रोहित 4 मैच की 8 पारियों में 52.57 की औसत से 368 रन बना चुके हैं। इसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल है। इस सीरीज में टॉप पांच रन बनाने वाले बल्लेबाजों में रूट को छोड़कर बाकी चार बल्लेबाज भारत के हैं।


रोहित शर्मा के अलावा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर केएल राहुल चौथे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा और पांचवा नंबर विराट कोहली का है। इंग्लैंड के खिलाफ रोहित के ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने नौ टेस्ट में 49.80 की औसत से 747 रन बनाए हैं। इसमें दो शतक शामिल है। इसके अलावा रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ एक विकेट भी लिया है।


इस मुकाबले में क्रिकेट फैंस को रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें हैं वह चाहेंगे कि रोहित शर्मा ने जहां पर इस सीरीज को छोड़ा था। वहीं पर वह दमदार शुरुआत के साथ पारी का आगाज करें। उम्मीद है कि रोहित शर्मा इस मैच में भी अपना शतक लगाएं और टीम इंडिया को लाजवाब कामयाबी दिलाकर एतिहासिक मुकाबले में जीत दर्ज करें।

24-27 जून वॉर्म-अप मैच बनाम लिस्सेस्टरशायर


1- 5 जुलाई पांचवां टेस्ट मैच, एजबेस्टन


1 जुलाई टी20 वॉर्म-अप बनाम डर्बीशायर


3 जुलाई टी20 वॉर्म-अप बनाम नॉर्थम्पटनशायर

7 जुलाई पहला टी20, द एजेस बाउल
9 जुलाई दूसरा टी20, एजबेस्टन
10 जुलाई तीसरा टी20, ट्रेंट ब्रिज

12 जुलाई पहला वनडे, द ओवल
14 जुलाई दूसरा वनडे, लॉर्ड्स
17 जुलाई तीसरा वनडे, ओल्ड ट्रैफर्ड

Credit@ BCCI