पहले मैच के दौरान भारतीय गेंदबाजों की गेंदबाजी बहुत ही फीकी नजर आई उनका प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा। अब T20 के दूसरे मुकाबले के दौरान बाराबती स्टेडियम में रफ्तार के किंग उमरान खान को क्या प्लेइंग इलेवन में जगह मिल पाएगी। टी20 के दूसरे मुकाबले में डेब्यू करने का मौका मिलेगा या नहीं, यह आज देखने को मिलेगा। लेकिन पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने उमरान मलिक को लेकर प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने कहा है कि एक ही मैच के बाद अब बदलाव की प्रक्रिया ठीक नहीं है। दरअसल, पहले मुकाबले के दौरान भारतीय गेंदबाज 211 रन के टोटल को डिफेंड करने में नाकामयाब रहे थे। ऐसे में टीम इंडिया में गेंदबाजी में बदलाव की जरूरत महसूस होने लगी।
IPL मे अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित करने वाले गेंदबाज उमरान मलिक को लेकर प्रशंसक काफी उत्सुक है। वो उनको टीम इंडिया में टी-20 के दूसरे मुकाबले में डेब्यू करते हुए देखना चाह रहे हैं। लेकिन भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर इससे इत्तेफाक नहीं रखते उनके अनुसार उमरान मलिक को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। दूसरे टी-20 मुकाबले में भी उमरान मलिक को जगह न मिल पाये।
वसीम जाफर ने कहा कि,
” एक मैच के बाद टीम में बदलाव करना ठीक नहीं है हमें उसी टीम क्यों लेकर आगे चलना चाहिए। यह पांच मैचों की सीरीज है, इसलिए बाद में अवसर रहने की संभावना बनी रहती है। इसलिए, मुझे नहीं लगता कि हमें इस मैच में उमरान मलिक को खेलते हुए देखने को मिलेगा, लेकिन निश्चित रूप से आने वाले मैचों में टीम में बदलाव देखने को मिल सकते हैं।”
कटक के मैदान में टी-20 के दूसरे मुकाबले से पहले वसीम जाफर ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि,
” उन्हें सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करनी चाहिए। भारतीय गेंदबाजों को कटक के मैदान में अपनी लाइन और लेंथ में सुधार करने की जरूरत है। यह मैदान दिल्ली के मैदान की तुलना में काफी बड़ा है। इसलिए मुझे उम्मीद है कि गेंदबाजों को यहाँ थोड़ी राहत मिलेगी। बड़ा मैदान गेंदबाजों की सहायता करता है। भारतीय टीम में रवि बिश्नोई को मौका दिया जा सकता है जोकि क्विंटन डीकाक और डेविड मिलर के खिलाफ फायदेमंद साबित हो सकता है”
पहले मैच में डेविड मिलर ने ही मैच में अपनी टीम की वापसी कराई थी। मिलर ने 31 गेंदों पर 64 रन की पारी खेल कर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। डीकाक पहले मैच में भले ही केवल 22 रन बना पाए हों लेकिन दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी की वह रीढ़ हैं। ऐसे में जाफर की रवि बिश्नोई को मौका देने की बात सच में टीम इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर की बात पर विचार किया जा सकता है।