एक बार फिर लीजेंड लीग के दूसरे संस्करण में खेलते हुए नजर आएंगे गौतम गंभीर

गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने LLC के दूसरे सीजन में खेलने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि मैं लीजेंड्स क्रिकेट लीग के दूसरे सीजन में खेलने जा रहा हूं जिसकी शुरुआत 17 सितंबर से होगी।

भारतीय टीम में गौतम गंभीर को एक आक्रामक बल्लेबाज के रूप में पहचान हासिल थी। बाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज को उनकी खेलने की शैली को लेकर भारत के क्रिकेट के हर प्रारूप में शामिल किया गया था

LCC 2

17 सितंबर से शुरू हो रहे LCC लीग के दूसरे सीजन में गौतम गंभीर के खेलने की पुष्टि कर दी गई है। गौतम गंभीर ने कहा कि मैं एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान में वापसी करने को तैयार हूं। इसको लेकर मैं काफी उत्साहित हूं। मेरे लिए यह सम्मान और सौभाग्य की बात है कि एक बार फिर से में वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खेल पाऊंगा।

गौतम गंभीर की बल्लेबाजी को  साल 2007 में T20 वर्ल्ड कप फाइनल और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में भारतीय टीम के लिए यादगार पारी के रूप में जाना जाता है। वो बेहतरीन लम्हे थे जब साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उनके द्वारा 97 रनों की आक्रामक पारी खेली गई।

गौतम गंभीर

 

गंभीर ने भारत के लिए 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले थे। टेस्ट क्रिकेट में गंभीर ने 4,154 रन बनाए थे जबकि वनडे और टी20 क्रिकेट में उन्होंने कुल 6,170 रन बनाए थे। गौतम गंभीर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को IPL 2012 और 2014 में चैंपियन बनाने का काम भी किया है 

LCC 2

आपको बता दें कि पिछले सप्ताह LLC ने अपने साथ कई प्रतिष्ठित खिलाड़ी जैसे की क्रिस गेल, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग, शेन वाटसन, ब्रेट ली, मो. कैफ, इरफान पठान, मुथैया मुरलीधरन व जैक कैलिस जैसे खिलाड़ियों को जोड़ा था। लीजेंड्स लीग क्रिकेट का आगामी सीजन 6 भारतीय शहरों जैसे कि कोलकाता, नई दिल्ली, कटक, लखनऊ, जोधपुर और राजकोट में खेला जाने वाला है। लीग ने यह भी घोषणा की थी कि इंडिया महाराजा और वर्ल्ड जाइंट्स के बीच एक विशेष मैच का आयोजन 16 सितंबर को ईडन गार्डन में किया जाएगा। 

MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.