T20 वर्ल्ड कप टीम में दिनेश कार्तिक को लेकर गौतम गंभीर की प्रतिक्रिया


दिनेश कार्तिक को लेकर गौतम गंभीर की प्रतिक्रिया

Credit@ IND vs NZ

IPL 2022 में RCB की ओर से दिनेश कार्तिक ने अपने प्रदर्शन से काफी सुर्खियां बटोरीं। जिसके बाद भारतीय टी-20 टीम में उनकी वापसी भी हुई। हालांकि गौतम गंभीर उनको टी-20 WC के लिए टीम में फिट नहीं मानते। दिनेश कार्तिक को टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया में फिट नहीं मानते गौतम गंभीर, बताई वजह

दिनेश कार्तिक को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह दे दी गई है लेकिन क्या वह टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में आस्ट्रेलिया मे होने वाले मुकाबले में शामिल हो पाएंगे या नहीं इसको लेकर लगातार बहस बनी हुई है। IPL 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन करने के कारण भारतीय टीम में वापसी का मौका मिला। फिलहाल टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में दिनेश कार्तिक ने 21 गेंद पर 30 रनों की नॉटआउट पारी भी खेली। हालांकि टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को नहीं लगता है कि दिनेश कार्तिक टी-20 वर्ल्ड कप 2022 टीम का हिस्सा बन पाएंगे।

Credit@ IND vs SA

स्टार स्पोर्ट्स के शो मैच प्वॉइंट्स पर दिनेश कार्तिक की 30 रनों की पारी को लेकर गंभीर ने बातचीत करते हुए कहा, ‘यह काफी कीमती पारी थी। वह पिछले दो-तीन महीनों में RCB के लिए ऐसा लगातार करते रहे हैं। मुझे अच्छा महसूस होता अगर वह बैटिंग ऑर्डर में अक्षर पटेल से पहले अपनी जगह बना पाते। जब गंभीर से टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम में दिनेश कार्तिक को चुने जाने को लेकर सवाल किया, तो इसके जवाब में गंभीर ने बताया कि क्यों उनके लिए ऐसा करना आसान नहीं होगा।

गौतम गंभीर ने आगे बातचीत करते हुए कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी है। T20 वर्ल्ड कप अभी काफी दूर है। उनको लगातार अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखना होगा। लेकिन अगर वे सिर्फ आखरी के 3 ओवरों में बल्लेबाजी करने उतरेंगे तो उनके लिए चीजें काफी मुश्किल हो जाएंगी। भारत टॉप-7 में जरूर चाहेगा कि ऐसा खिलाड़ी हो, जो गेंदबाजी भी कर पाए और ऐसे में अक्षर पटेल अच्छा विकल्प बन जाते हैं।’

गंभीर ने आगे कहा, ‘ऐसे केस में मैं दिनेश कार्तिक को टीम में नहीं रखूंगा। हमारे पास ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ी हैं। फिर केएल राहुल की वापसी होगी, सूर्यकुमार यादव हैं, रोहित शर्मा, जब ये सभी टीम में लौटेंगे तो दिनेश कार्तिक के लिए जगह बनाए रखना मुश्किल हो जाएगा। और अगर आप उन्हें प्लेइंग XI में जगह नहीं दे सकते तो स्क्वॉड में शामिल करने का कोई मतलब नहीं है।’



MyFinal11 Pro Fantasy Guide