Women IPL in 2023: महिला क्रिकेटर्स के लिए उनको प्रोत्साहित करने वाली एक बड़ी खबर है। खुशी की बात यह है कि BCCI अगले साल मार्च में वूमेंस IPL कराने के लिए तैयारी कर रहा है। इसके लिए कुछ फ्रेंचाइजी ने वूमेंस टीम खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है। महिला IPL की लंबे समय से मांग हो रही है।
वुमेंस क्रिकेटर की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मार्च 2023 में एक महीने की विंडो में आयोजित की जाएगी। इसमें 5 टीमें भाग ले सकती है। इस बात की जानकारी शुक्रवार को BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा साझा की गई। BCCI के शीर्ष अधिकारियों ने इस मुद्दे पर चर्चा की और टूर्नामेंट के लिये मार्च की विंडो को सही समझा गया। उससे पहले दक्षिण अफ्रीका में महिला टी20 वर्ल्ड कप होना है।
BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा,
‘‘हां, WIPL मार्च के पहले हफ्ते में शुरू होगा और हमने पहले साल चार हफ्ते की विंडो निर्धारित की है। दक्षिण अफ्रीका में टी20 वर्ल्ड कप 9 से 20 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा और हमारी योजना इसके तुरंत बाद WIPL कराने की है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल हम 5 टीमों के साथ टूर्नामेंट करायेंगे लेकिन यह 6 टीमों का हो सकता है क्योंकि संभावित निवेशकों के बीच इसको लेकर काफी दिलचस्पी है। आगे टीमों की नीलामी की प्रक्रिया की घोषणा की जाएगी। ’’
BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के द्वारा पहले इस बात की पुष्टि की जा चुकी है कि 2023 में वूमेंस IPL शुरू किया जाएगा। मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स सभी ने महिला टीमें खरीदने में दिलचस्पी दिखायी थी। यहां तक कि यूटीवी के सीईओ रोनी स्क्रूवाला ने ट्वीट किया था कि वह WIPL (WIPL) फ्रेंचाइजी खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं।
ESPN CricInfo के अनुसार बोर्ड ने वुमेंस आईपीएल के लिए जगह बनाने के लिए अपने महिला घरेलू क्रिकेट कैलेंडर में बदलाव किया है। महिला घरेलू क्रिकेट का सीजन एक महीने पहले शुरू करने का फैसला किया है। आमतौर पर यह नवंबर से अप्रैल तक चलता था, लेकिन अब इसे 11 अक्टूबर से फरवरी तक रखा गया है। जिससे मार्च में वुमेंस आईपीएल का आयोजन आसानी से किया जा सके।
भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर सहित कई विदेशी महिला खिलाड़ी भी IPL की मांग करते हुए उसमें खेलने की इच्छा जाहिर कर चुकी है।अभी 3 टीमों के बीच 4 मैचों का टी20 चैलेंज आयोजित किया जा रहा है। भारतीय महिला टीम पिछले 5 सालों से बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स में भी टी20 फार्मेट में हरमन की अगुवाई में टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। महिला IPL को लेकर काफी लंबे समय से मांग चल रही है। पुरुष कैटेगरी में टी20 लीग का आयोजन 2008 से किया जा रहा है।
BCCI के लिए मोटा मुनाफा
साल 2023 से 2027 के लिए पुरुष IPL के मीडिया (टीवी और डिजिटल) राइट्स 44 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कीमत में बिके हैं। ऐसे में BCCI को महिला IPL के द्वारा मोटी कमाई हो सकती है।